बैग समेत सीधे स्वीमिंग पूल में कूदे एलेक्स कैरी, साथी खिलाड़ियों की नहीं रुकी हंसी, देखिए मजेदार VIDEO

पाकिस्तान में होटल के स्वीमिंग पूल में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का अचानक से पूल में गिरते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच 12 मार्च से कराची में खेला जाएगा
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है जहां उन्हें 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान 24 साल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को होस्ट कर रहा है. इस दौरान स्टेडियम और होटल के आसपास पाकिस्तान में तगड़े सुरक्षा प्रबन्ध किए गए हैं, लेकिन होटल के अंदर अगर कोई घटना हो जाती है तो भला सुरक्षाकर्मी भी क्या करें. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी अचानक से सीधे बात करते-करते  बैग समेत स्वीमिंग पूल में जा गिरे उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

यह पढ़ें- बेंगलुरू टेस्ट के लिए अलग होगी टाइमिंग, जानिए कब और कहां देख सकते हैं यह डे नाइट टेस्ट

Advertisement

पाकिस्तान में किसी होटल के स्वीमिंग पूल में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का अचानक से पूल में गिरते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी किया है. दरअसल, कैरी अपने साथी खिलाड़ियों से पीछे मुड़कर बात करते हुए जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्वीमिंग पूल की तरफ ध्यान नहीं दिया और बात करते-करते पूल में गिर गए. कैरी के पूल में गिरने के बाद उनके साथी खिलाड़ी हंसने लगे. वीडियो में देखने से पता लगा कि उनकी पीठ पर इस दौरान उनका बैग भी था जिसमें उनके मोबाइल और कई कीमती सामान भी था. बाद में पूल से निकलते हुए उन्होंने अपना मोबाइल भी निकालकर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Punjab Kings की टीम पहुंची मुंबई, पहले मैच के लिए कोच अनिल कुंबले ने अपने फैंस से की खास अपील, देखें VIDEO

Advertisement

पहला मैच रावलपिंडी में ड्रॉ होने के बाद अब दूसरा मैच कराची में खेला जाएगा. रावलपिंडी की पिच पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. पूरे पांच दिन क्रिकेट खेलने के बाद इस मैच में दोनों टीमों को मिलाकर 14 विकेट गिरे थे. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 459 रन बनाए थे

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?  

Featured Video Of The Day
Veteran Bollywood Actor Manoj Kumar Dies: मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन | BREAKING NEWS