Video: 'विंटेज Dhoni' पलक झपकने से पहले ही पकड़ लिया कैच, दर्शक बनकर रह गया बल्लेबाज

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक बार फिर माही का विंटेज अंदाज देखने को मिला. विकेट के पीछे धोनी ने एक शानदार कैच लिया और एक स्टंप भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी इस मुकाबले में लड़खड़ा गई और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना पाई. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट रहते ही हैदराबाद से मिले लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम किया. चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड पर हो रहे इस मुकाबले में फैंस को एक बार फिर धोनी का विंटेज अंदाज देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे पलक झपकते ही एक शानदार कैच तो लपका है साथ ही उन्होंने एक बेहतरीन स्टंप भी किया.

दरअसल, हैदराबाद की पारी का 13वां ओवर फेंकने महेश थीक्षाना आए थे. उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद पर एडन मार्करम ने स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश की. यह एक कैरम बॉल थी और मार्करम इस पर चकमा खा गए. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई और धोनी ने बल्लेबाज के पलक झपकने से पहले ही कैच लिया.

इसके बाद अगले ही ओवर में उन्हें एक बेहतरीन स्टंप भी किया. यह ओवर फेंकने जडेजा आए थे और उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल ने आगे निकलर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो इसमें चूक गए और धोनी ने एक शानदार स्टंप किया. धोनी ने इसके बाद एक बेहतरीन रन आउट भी किया.

Advertisement

देखें वीडियो

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर इस मुकाबले में लड़खड़ा गई. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा 34 रनों की पारी के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वहीं जडेजा ने चेन्नई के लिए 3 विकेट झटके. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवेन कॉनवे की नाबाद 77 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट से बड़ी ही आसानी से यह मुकाबला अपने नाम किया.

--- ये भी पढ़ें ---

Advertisement

* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan के खिलाफ पहलगाम के इस युवक ने कह दी ऐसी बात | Khabron Ki Khabar