करियर का पहला टी20 मैच. और आत्मविश्वास ऐसा कि मानो भारत के लिए 25-30 मैच खेल लिए हों. निश्चिचत तौर पर उस चर्चा और विमर्श को लेफ्टी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने वीरवार को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडिय में अपने करियर के पहले ही टी20 मुकाबले में बहुत ही शानदार अदाज में साबित किया. इस मैच के जरिए भारत ने तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को टी-20 कैप प्रदान की. और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने दिखाया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट की अगला सुपरस्टार करार दिया जा रहा है.
पहले फील्डिंग के दौरान तिलक वर्मा ने कुलदीप यादव की गेंद पर अपनी बायीं तरफ दौड़ते हुए बाउंड्री पर जो कैच लपका, उसने सभी की आंखें खोलकर कर रख दीं. जब लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के पार जा रही है, तो तिलक वर्मा ने बहुत ज्यादा मुश्किल कैच को आसान बना दिया. और देखते ही देखते उनका यह कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. और मानो उनका ये कैच ही काफी नहीं था.
बाद में जब वर्मा भारत के दो विकेट गिरने के बाद नंबर चार बल्लेबाज के रूप में पावर-प्ले के आखिरी ओवर में उतरे, तो करियर की शुरुआती तीन गेंदों पर बेहतरीन पुल करते हुए लगातार दो छक्के जड़कर उन्होंने इतने शानदार अंदाज में अपना परिचय दुनिया को दिया कि हर कोई वाह-वाह कर उठा. इशान के आउट होने के बाद तिलक ने मैक्कॉय की पहली गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेला, लेकिन अगला ओवर लेकर अल्जारी जोसेफ आए, तो उन्होंने लगातार दो छक्के जड़कर सभी को चौंका दिया. इतना कॉन्फिडेंस और ऐसी शुरुआत याद नहीं आता कि पहले किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की थी. जब लग रहा था कि तिलक करियर का आगाज पचासे से करेंगे, तब वह 22 गेंदों पर 3 छक्कों और 2 चौकों से एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए, लेकिन उन्होंने सभी चाहने वालों को दिल जीत लिया.