VIDEO: "तब उसने हमसे जल्द मैच खत्म करने को कहा," नावेन-उल-हक ने बयां की "पसंदीदा वर्ड-वॉर"

कुछ दिन पहले ही विराट कोहली के साथ हुए विवाद के बाद यह पहला मौका है, जब लखनऊ के अफगानी पेसर ने मुंह खोला है

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
लखनऊ के अफगानी पेसर नावेन-उल-हक "गंभीर घटना' के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में कई कहानियां आ रही हैं, कुछ चर्चित घटनाएं हुई हैं. जयसवाल की स्टोरी परवान चढ़ रही है, तो अभी भी कई दिन गुजरने के बावजूद गंभीर-विराट प्रकरण सभी की जुबां पर हैं. कमेंटबाजी अभी भी हो रही है घटना में शामिल खिलाड़ियों की ओर से. ऐसे में बाहरी टिप्पणियों कितनी और कैसी होंगी, समझा जा  सकता है. नावेन-उल-हक गेंदबाज अच्छे हैं, लेकिन प्रदर्शन से ज्यााद यह अफगानी पेसर झड़प, टेम्प्रामेंट और बाकी बातों के लिए ज्यादा चर्चा में है. अब नावने को लेकर लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने उनका एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नावेन ने करियर में घटित गाली-गलौज की घटना को लेकर बात की. उन्होंने उस घटना के बारे में भी बताया, जो प्रथमश्रेणी मैच के दौरान घटित हुयी थी. 

SPECIAL STORIES:

जयसवाल ने बड़े करोड़पति सितारों को दिखाया आइना, क्या अब एक और इतिहास रच पाएंगे यशस्वी

जयसवाल को शतक लगाने के लिए सैमसन ने किया खास इशारा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा

जब वीडियो में इंटरव्यू ले रहे भारतीय पेसर आवेश खान ने उनसे सवाल किया कि मैदान पर आपके द्वारा या आपके खिलाफ हुई पसंदीदा "वर्ल्ड-वॉर" कौन सी है, पर नावेन ने कहा कि कोई भी गाली-गलौज की घटना कभी भी मैंने शुरू नहीं की. यह मेरी आदत नहीं है. एक प्रथमश्रेणी मैच था, जब मैं नॉन-स्ट्राइकर छोर पर था. तब एक छोटी गाली-गलौज की घटना हुयी थी. तब स्लिप में फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी की हाल ही में शादी हुयी थी. तब उसने हमसे जल्दी मैच खत्म करने को कहा क्योंकि यह आखिरी विकेट था. उसने कहा कि उसे घर जाना है क्योंकि जरूरी काम है. यह गाली-गलौज से जुड़ी घटना मुझे याद है. 

Advertisement

आवेश ने पूछा कि यह तो मजाकिया घटना थी. गंभीर घटना क्या रही? इस पर नावेन ने कहा कि गंभीर घटना कभी नहीं हुई. हालांकि, हाल ही में आईपीएल में हुई विवादित घटना पर नावेन ने कुछ भी नहीं कहा, जबकि यह घटना इतनी गंभीर रही कि अभी तक चर्चा में बनी हुयी है. एक ऐसी घटना जिसमें शामिल तीनों ही खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया. जहां नावेन पर मैच फीस का पचास प्रतिशत जुर्माना लगा था, तो गौतम और विराट दोनों को ही अपनी मैच फीस की सौ फीसद रकम गंवानी पड़ी

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: पानी पुरी बेचने की कहानी पर यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने कह दी बड़ी बात, ये है पूरी कहानी

* RR vs KKR: Yashasvi Jaiswal का ये बयान उड़ा देगी विपक्षी टीमों की नींद, 'मेरा लक्ष्य है...'

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Act पर सुनवाई के दौरान Supreme Court में क्या-क्या हुआ, याचिकाकर्ताओं ने बताया