VIDEO: "खास तरीके" से राहुल और श्रेयस कर रहे अभ्यास, इस शर्त पर ही NCA राहुल को देगा फिटनेस सर्टिफिकेट

अब जबकि Asia Cup 2023 और World Cup 2023 नजदीक आ रहा है, तो KL Rahul और श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
KL Rahul और श्रेयस अय्यर ने सोमवार को NCA में खास तरीके से अभ्यास किया
नई दिल्ली:

श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले चोटों से उबर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने सोमवार को बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में मैच की खास परिस्थितियों के मुताबिक अभ्यास करने में जुटी थी. हालांकि, अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है कि राहुल ने पूरे 50 ओवर तक विकेटकीपिंग की या नहीं क्योंकि बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए यह बहुत जरूरी होगा. राहुल की जांघ की सर्जरी हुई थी, जबकि अय्यर ने पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के लिए सर्जरी करायी थी. दोनों बेंगलुरु की गर्मी में एक अभ्यास मैच के दौरान पसीना बहाते देखे गए. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में दोनों अभ्यास मैच में खेलते हुए देखे जा सकते थे.

SPECIAL STORIES:

यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस ने पैदा किया अंतर

सूत्रों के मुताबिक भीतर की खबर यह है कि अजित अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति राहुल और अय्यर को तभी चुनेगी, अगर वे 50 ओवर के क्रिकेट की चुनौतियों का सामना कर पाएंगे. और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें ‘मैच सिम्युलेशन' (मैच की परिस्थितियों के अनुसार अभ्यास करना) से गुजारा जा रहा है, जिससे ये दोनों जल्द से जल्द मैच फिटनेस हासिल कर सकें.

Advertisement

राहुल के मामले में चयनकर्ता देखना चाहेंगे कि वह 50 ओवर के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए फिट होंगे या नहीं और अय्यर को मैच फिटनेस साबित करने के लिए मैच के दौरान पूरे समय मैदान पर रहना होगा. केवल बल्लेबाजी फिटनेस ही 15 खिलाड़ियों की टीम में स्थान नहीं दिला सकेगी.

Advertisement

एनसीए के शीर्ष अधिकारी दोनों की फिटनेस की स्थिति पर चुप्पी साधे हैं, लेकिन एशिया कप टीम का चयन आगे बढ़ा दिया गया है क्योंकि अजित अगरकर की अगुआई वाली समिति इन दोनों को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह फिट होने का सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहती है. इस हफ्ते के बीच में या अंत में मुंबई में टीम की घोषणा की उम्मीद है.

Advertisement

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘श्रीलंका की गर्मी में 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करना चुनौतीपूर्ण होगा और एनसीए उन्हें तभी ‘फिटनेस सर्टिफिकेट' दे सकता है, जब वह बिना किसी परेशानी के विकेटकीपिंग संभाल सके. साथ ही उन्होंने कोई टूर्नामेंट भी नहीं खेला है और पाकिस्तान के खिलाफ (दो सितंबर) को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच उनके लिए काफी दबाव भरा हो सकता है.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार की रेस...कौन होगा CM Face? | Tejashwi Yadav | Nitish Kumar | Muqabla