VIDEO: टीम इंडिया को मिला नया स्पिनर, चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड में गेंदबाजी करते देखिए

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स के लिए एक ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 8 रन दिए. पुजारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 पारियों में 6 विकेट दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Cheteshwar Pujara ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया
नई दिल्ली:

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Purajra) ने अप्रेल-मई में ससेक्स के साथ शानदार समय गुजारा. उन्होंने ससेक्स (Sussex) के लिए दो दोहरे शतक और दो शतक लगाकर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट (ENG vs IND Test) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में वापसी की. अब अनुभवी बल्लेबाज एक बार फिर ससेक्स टीम के साथ जुड़ चुके हैं और इस वक्त काउंटी चैम्पियनशिप (County Championship) डिवीजन दो में लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेल रहे हैं. हालांकि बुधवार को पुजारा को एक नए रोल में देखा गया. उन्होंने मैच के तीसरे दिन एक ओवर गेंदबाजी (Cheteshwar Pujara Bowling) करी और 8 रन दिए. लीसेस्टरशायर के वियान मुलडेर ने उन्होंने एक चौका भी लगाया.

इससे पहले पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में भी एक ओवर डाला है. जबकि पुजारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 पारियों में 6 विकेट दर्ज है.

चेतेश्वर पुजारा को ससेक्स के लिए गेंदबाजी करते हुए देखिए

ससेक्स के लिए खेलने से पहले पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए तीन रणजी के मैच खेले. जहां अनुभवी बल्लेबाज ने 41 बार की चैंपियन मुंबई के खिलाफ 91 रन की पारी खेली थी. उस पल के बाद पुजारा को पता था कि “अब सब कुछ सामान्य हो गया है”.

Advertisement

पुजारा ने बीसीसीआई डॉट टीवी मे कहा था, "यह अधिक से अधिक प्रथम श्रेणी के खेल खेलने के बारे में है और मेरे लिए मुझे लगता है कि अनुभव बहुत महत्वपूर्ण था. क्योंकि जब आप फॉर्म में वापस आना चाहते हैं, जब आप अपनी लय खोजना चाहते हैं, जब आप अपनी एकाग्रता खोजना चाहते हैं, तो यह है कुछ लंबी पारी का होना महत्वपूर्ण है. जब मैं ससेक्स के लिए खेल रहा था, एक बार जब मैंने डर्बी के खिलाफ पहली बड़ी पारी खेली तो मुझे लगा कि मेरी लय वापस आ गई है. मेरी एकाग्रता और सब कुछ ठीक होने लगा."

Advertisement

रोहित शर्मा का नया रिकॉर्ड, इंग्लैंड की धरती पर ODI फॉर्मेट में पोंटिंग और विलियमसन को इस मामले में पछाड़ा 

Advertisement

Sri Lanka Crisis से एशिया कप 2022 का आयोजन एक बार फिर खरते में, जानिए सनथ जयसूर्या ने क्या कहा 

* Hockey World Cup: भारत ने जापान को दो गोल से हराकर टूर्नामेंट का अंत किया

उन्होंने कहा, "जब आप अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो आपको खुद को लागू करने की आवश्यकता होती है. जब आप प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते हैं, तो आप बहुत सी चीजें सीखते हैं. लेकिन कभी-कभी आपको उस अनुभव की आवश्यकता होती है, आपको बीच में उस समय की आवश्यकता होती है और वह सबसे महत्वपूर्ण था."

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं घर वापस जाने के लिए तैयारी कर रहा था. पहले भी, मैं ससेक्स टीम में शामिल हुआ था. मैंने सौराष्ट्र के लिए तीन रणजी ट्रॉफी मैच खेले. उसमें भी, मैंने अपनी लय पाई. मुझे पता था कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. यह मेरे बेल्ट के नीचे एक बड़ा स्कोर पाने के बारे में था. जब मैंने अपने पहले गेम में ऐसा किया था, तो मुझे पता था कि अब सब कुछ सामान्य हो गया है. मुझे अपना फुटवर्क मिल रहा है. मेरा बैकलिफ्ट, सब कुछ ठीक चल रहा था. उसके बाद, मैं बस अपने खेल का आनंद लेना चाहता था. कोशिश करें और सुनिश्चित करें कि आप टीम की सफलता में योगदान दें. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैदान पर अच्छा समय बिताएं."

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Mysore में एक युवक 30 रुपए नहीं दे पाया तो उसे बेड नहीं मिला, मौत हो गई
Topics mentioned in this article