India vs Australia Warm-Up Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में भारतीय टीम को जीत मिली. मैच में शमी ने एक ही ओवर डाला और मैच को खत्म कर दिया.आखिरी ओवर में शमी ने 3 विकेट लिए तो वहीं आखिरी के 4 गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे, इसी ओवर में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पैट कमिंस का बाउंड्री लाइन पर एक हैरान भरा कैच लपक लिया. कोहली के कैच ने फैन्स को हैरान कर दिया. खुद कोहली भी तनिक समय के लिए खुद पर विश्वास नहीं कर पाए. विराट के इस कैच ने मैच का पासा पलट ही पलट कर रख दिया. कोहली के अद्भूत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वहीं, भारत द्वारा 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे और भारत को 6 रन से शानदार जीत मिली, मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी ओवर की गेंदबाजी की थी. शमी ने 4 में से 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखा दिया. एक विकेट आखिरी ओवर में रन आउट हुआ था. पैट कमिंस कोहली के शानदार थ्रो से रन आउट हुए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन एरोन फिंच ने बनाया. फिंच 54 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से शमी ने 1 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं भुवी के खाते में 2 विकेट आए. अर्शदीप ने 1 विकेट लिया. हर्षल पटेल भी एक विकेट लेने में सफल रहे. चहल को भी एक विकेट मिला.
इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद पर 50 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 32 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए. इससे पहले भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था .