VIDEO: स्टुअर्ट ब्रॉड के ये दो शानदार विकेट हुए Viral, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

England vs Australia, 1st Test: ब्रॉड (stuart Broad) के इन्हीं दो विकेटों ने कंगारुओं को बैकफुट पर भेज दिया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्टुअर्ट ने कंगारुओं को बैकफुट पर भेजा
  • वॉर्नर का अटपटा शॉट !
  • लबुशेन को समझ नहीं आयी आउटस्विंगर !
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

यह कहना गलत नहीं  होगा कि मेजबान इग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन में जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट का दूसरा दिन का बड़ा आकर्षण इंग्लिश ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड (stuart broad) रहे, जिनकी बेहतरीन गेंदबाजी ने कंगारुओं के होश उड़ा दिए. पहले स्टुअर्ट ने डेविड वॉर्नर (David Warner) का आउट करके ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ने का काम किया, तो फिर लबुशेन को उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया. ऑस्ट्रेलिया के लगातार गेंदों पर दो विकेट गिरे, तो मेहमान टीम पिछले पांव पर आ गयी. इंग्लैंड ने शुक्रवार को पहली पारी 8 विकेट पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जवाब में फैंस ऑस्ट्रेलिया से बेहतर शुरुआत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

दोनों कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर (9) और उस्मान ख्वाजा (76) ने बहुत ही संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत से ही स्विंग और सीम गेंदों का सामने करने में जूझ रहे वॉर्नर इसका शिकार हो ही गए. राउंड द विकेट आए ब्रॉड की खासी दूर गेंद पर वॉर्नर ने अटपटे अंदाज में लेग साइड पर खेलने की कोशिश की, लेकिन वह प्लेड-ऑन हो गए. 

ठीक अगली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसमेंद मारनस लबुशेन विकेट के पीछे बैर्यस्टो के हाथों बहुत ही खूबसूरत अंदाज में लपके गए. ब्रॉड  ने तीखी आउटस्विंग से लबुशेन को खेलने को मजबूर किया. और विकेट के पीछे बैर्यस्टो ने काम को बेहतरीन अंजाम देते हुए लगभग पहली स्लिप के आगे से कैच उठा लिया.

फैंस ब्रॉड को सराह रहे हैं

इसी ओवर से इंग्लैंड टॉप पर पहुंचा

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

Featured Video Of The Day
iPhone 17 Launch होने के बाद Phone के लिए मार क्यों हो गई?