जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के दौरान इस बार बहुत ही कम ऐसा देखा गया है कि जब माही की पत्नी साक्षी दर्शकदीर्घा में दिखी हों, लेकिन सोमवार को साक्षी और उनकी सात साल के बेटी ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच का लुत्फ उठाया. एस धोनी (MS Dhoni) जहां मैदान पर दर्शकों का आकर्षण बने रहे, तो मैदान के बाहर बेटी जीवा (Dhoni daughter Ziva) ने फैंस का दिल जीत लिया. जीवा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो आते ही सुर्खियां बटोर गया. तमाम फैंस धोनी की बिटिया की क्यूटनेट पर फिदा हो हो गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां साक्षी और उनकी दोस्तों के साथ दर्शकदीर्घा में जीवा बहुत ही जोर-जोर से पापा..पापा चिल्ला रही हैं. एक तरफ धोनी आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में टेंशन में थे, तो दूसरी तरफ बेटी लगातार पापा..पापा आवाज दे रही थीं. जब जीवा को लगा कि उनकी आवाज पापा तक नहीं पहुंच रही है, तो फिर वह साक्षी की गोदी से उतरकर थोड़ा आगे आकर फिर से पापा-पापा चिल्लाने लगती हैं. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. और इसके बाद तो कमेंटों की बाढ़ आ गयी. वास्तव में बहुत ही क्यूट है
यह फैन हर मैच में जीवा को देखना चाहती है
पता नहीं कि पापा को आवाज सनायी दी या नहीं
इन्होंने क्यूटी कपकेक का नाम दिय है..अच्छा है..बहुत अच्छा है !
बहुत से फैन इमोजी से प्यार लुटा रहे हैं
कोई बात नहीं..जब बड़ी होगी, तो पता चल जाएगा