Video: श्रेयस अय्यर का हैरतअंगेज कारनामा, 14 मीटर तक भागकर लपका चौंकाने वाला कैच, गेंदबाज को भी नहीं हुआ यकीन

Shreyas Iyer Running Catch: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने मैच के दूसरे दिन 14 मीटर दौड़ने के बाद एक शानदार कैच लपका है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Shreyas Iyer: अय्यर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की तरफ से बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली. श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का शानदार कैच लेने के लिए 14 मीटर की दौड़ लगाई और उसके बाद कैच लपका. अय्यर का यह विकेट काफी शानदार था. अय्यर के इस हैरतअंजेग कैच को देखकर गेंदबाज को भी यकीन नहीं हुआ. जैक क्रॉली तेजी से रन बटोर रहे थे, ऐसे में उनका विकेट भारत के लिए काफी बड़ा रहा.

अक्षर पटेल इंग्लैंड की पारी का 23वां ओवर फेंकने आए थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर ने जैक क्रॉली को अपने जाल में फंसाया. जैस क्रॉली ने ऑफ स्टंप लाइन की फुल गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा. अक्षर पटेल ने भी इसे थोड़ा बाहर रखा. हालांकि, गेंद बाहर की ओर घूमी और बल्ले और गेंद का सही कनेक्शन नहीं हुआ. जैक क्रॉली के शॉट खेलने के बाद गेंद हवा में गई और श्रेयस अय्यर ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा से दौड़ते हुए शानदार कैच लपका. यह कुछ ऐसा ही कैच था, जो ट्रेविस हेड ने विश्व कप फाइनल में लिया था. जैस क्रॉली ने 78 गेंदों में 76 रन बनाए थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए. क्रॉली के रूप में इंग्लैंड को 114 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.

देखें अय्यर का बेहतरीन कैच

बात अगर मैच की करें तो भारत ने पहले दिन जायसवाल की दोहरा शतक के दम पर स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए थे. ऐसे में दूसरे दिन इस स्कोर से आगे खलने उतरी टीम इंडिया 60 रन और जोड़ पाई. भारत की पहली पारी 396 रनों पर समाप्त हुई. भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जायसवाल ने दोहरा शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जायसवाल ने 290 गेंदों में 19 चौके और सात छक्को के दम पर 209 रनों की पारी खेली. जायसवाल के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया. डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार इस मैच में 32 रनों की पारी खेलकर दूसरे सर्वोच्च स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे.

भारत की पहली पारी दूसरे दिन के पहले सेशन में समाप्त हुई. इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में जैस क्रॉली की 76 रनों की पारी के दम पर 253 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स 47 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए. जबकि कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके. इंग्लैंड ने दूसरे सेशन के अंत तक केवल चार विकेट गंवाए थे, लेकिन दिन के आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने छह विकेट गंवाए और पूरी टीम भारत से 143 रन पीछे ऑल-आउट हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी का डेब्यू बना यादगार, रोहित शर्मा को जाल में फंसाया, हैरान रह गए 'हिटमैन'

यह भी पढ़ें: "उस एक रन ने मेरा मूड बदल दिया..." सचिन तेंदुलकर ने सुनाया 'गली क्रिकेट' का अनसुना किस्सा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार का समीकरण बदलेंगे Asaduddin Owaisi ? | Top News | Tejawashi Yadav
Topics mentioned in this article