Video: टॉस के लिए आईं स्मृति मंधाना तो फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट, रवि शास्त्री ने ऐसा कहकर लूटी महफिल

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Video: टॉस के लिए आईं स्मृति मंधाना तो स्टेडियम में फैंस ने दिया ये रिएक्शन,

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरा सीजन में लीग को एक नया चैंपियन मिलना तय है क्योंकि दोनों ही टीमों में से अब तक कोई खिताब नहीं जीता पाया है. वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन में दिल्ली और बैंगलोर का दो बार आमना-सामना हुआ और दिल्ली ने दोनों मैच जीते. ऐसे में मैंच की शुरुआत से पहले कागजों पर दिल्ली का पलड़ा भारी दिख रहा है. भले ही कागजों पर दिल्ली मजबूत दिख रही हो लेकिन स्मृति मंधाना को इस मुकाबले में फैंस का पूरा साथ मिल रहा है, भले ही मुकाबला दिल्ली में हो रहा है और जब स्मृति मंधाना टॉस के लिए आईं तो इसकी झलक देखने को मिली.

टॉस हारने के बाद दिल्ली की कप्तान के बाद जब स्मृति मंधाना अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने के लिए आगे बढ़ीं तो उससे पहले स्टेडियम में मौजूद फैंस जैसे पागल से हो गए और स्मृति मंधाना और आरसीबी चीयर करने लगे. पूरा स्टेडियम गूंज गया. इस दौरान टॉस के लिए मौजूद रहे रवि शास्त्री ने मंधाना को लेकर कहा कि स्मृति मुझे मालूम है कि यह दिल्ली है लेकिन यह बेंगलुरु लग रहा है. बता दें, इस दौरान स्मृति मंधाना ने बताया कि टॉस जीतकर वो भी बल्लेबाजी करती.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा,"हम आज रात बल्लेबाजी करेंगे. मुझे लगता है कि यह खेल जीतने का सबसे अच्छा मौका है. पिच अच्छी दिख रही है और हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. पहले जो हुआ वह अप्रासंगिक है, हम एक बेहतरीन टीम के खिलाफ हैं और हमें अच्छा खेलने की जरूरत है. हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं."

Advertisement

वहीं स्मृति मंधाना ने टॉस के दौरान कहा,"हम भी पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन मुझे लगता है कि यह वास्तव में अच्छा नहीं हुआ, हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी, अपनी योजनाओं पर टिके रहना होगा और कुछ अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी. हमने अब तक कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन हमें आज रात अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है. यह उसी विकेट पर चौथा मैच है, आखिरी मैच में पिच स्लो थी. हमने एक बदलाव किया है, मेघना की जगह दिशा कसाट आई हैं."

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह.

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: "मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा..." मोहम्मद कैफ ने फाइनल के विकेट को लेकर किया बड़ा खुलासा

Featured Video Of The Day
Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका, संसद सत्र में शामिल होना चाहता है | Breaking News