VIDEO: RCB के विल जैक्स ने जड़े लगातार 5 छक्के, छठी गेंद पर हुआ ऐसा कि...

निश्चित तौर पर विल जैक्स (Will Jackes) को रिकॉर्ड बनाने का जो "आसान मौका" मिला, वह किसी को मिलता नहीं है, लेकिन जैक्स ने इसे गंवा दिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
RCB के लिए खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज Will Jackes
नई दिल्ली:

इंग्लिश ऑलपाउंडर विल जैक्स (Will Jacks) ने सर्रे टी20 ब्लास्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में वीरवार को मिड्लसेक्स के खिलाफ दिखाया कि वह कितने बड़े पावर-हिटर है. इस मैच में विल जैक्स ने एक के बाद एक लगातार पांच छक्के जड़कर सभी को हैरान कर दिया. वास्तव में उनके पास ओवर में छह छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी का बहुत ही सुनहरा मौका था, लेकिन इस मौके को विल जैक्स (Will Jacks consectutive six) ने इस मौके को गंवा दिया.  जैक्स चोट इस साल चोटिल होने के कारण आईपीएल नहीं खेल सके थे. विल जैक्स ने पारी के 11वें ओवर के दौरान ल्यूक होलमैन के खिलाफ लगातार पांच गेंदों पर ये छक्के जड़े. होलमैन ने फुलटॉस से रूप में जैक्स को आखिरी गेंद पर अच्छा तोहफा दिया, लेकिन वह इस शॉट पर चूक गए, जिसका उन्हें ही नहीं, बल्कि फैंस को भी खासा अफसोस हुआ.  

वास्तव में विल जैक्स के पास युवराज सिंह और हर्शल गिब्स के एक ओवर में छह छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का अच्छा मौका था, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए. और रिकॉर्ड चूकते ही विल जैक्स के साथ-साथ स्टेडियम में जमा हजारों फैंस ने भी माथा पकड़ लिया. निश्चित तौर पर लगातार छठे छक्के के लिए इससे आसान गेंद किसी बल्लेबाज को नहीं मिल सकती थी, लेकिन यह क्रिकेट है भाई साहब..यहां तो फुलटॉस पर बोल्ड भी हो जाते हैं! 

Advertisement

आखिरी मिली इस फुलटॉस गेंद पर विल जैक्स ने मिडविकेट की ओर पुल शॉट खेला, लेकिन सही टाइमिंग उन्हें नहीं मिल सकी. नतीजन वह आखिरी गेंद पर एक ही रन ले सके. 

Advertisement

आरसीबी ने मोटी रकम में खरीदा था
पिछले साल दिसंबर में हुयी नीलामी में आरसीबी ने विल जैक्स को 3.2 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था. लेकिन साल की शुरुआत में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में उनकी मांसपेशियों में चोट लग गयी थी. पिछले साल ही विल जैक्स ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेटों में डेब्यू किया. 

Advertisement

मैच की बात करें, तो विल ने इस मैच में 45 गेंदों पर 96 रन बनाए, तो लॉरी इवांस ने 37 गेंदों पर 85 रन पारी खेली. इससे सर्रे की टीम 7 विकेट पर 252 रन बनाने में सफल रही, लेकिन इतने स्कोर को भी मिड्लसेक्स ने चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.  कप्तान स्टीफन एस्कीनाजी ने 39 गेंदों पर 73 और मैक्स होल्डन ने 38 गेंदों पर बिना आउट हुए 73 रन बनाए. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Shibu Soren Dies at 81 | झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन | BREAKING NEWS | Hemant Soren
Topics mentioned in this article