सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट (West Indies vs Pakistan, 2nd Test) मैच खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान को कहा है. टेस्ट मैच में दो दिन का खेल हो चुका है. पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 212 रन बनाए हैं. क्रीज पर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और फहीम अशरफ मौजूद है. वहीं, बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल भी नहीं हो पाया था. ऐसे में वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ट्विटर पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है जिसमें जेसन होल्डर (Jason Holder) पाकिस्तान के बल्लेबाज रिजवान को स्लेजिंग कर उनपर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे होते हैं. वीडियों में रिजवान जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो होल्डर स्लिप में खड़े होकर अपने गेंदबाज काइल मेयर्स को सलाह देते हैं कि रिजवान किस तरह से आउट हो सकते हैं.
रक्षाबंधन पर विराट कोहली की बहन भावना ने भाई के लिए लिखी दिल को छूने वाली बात
दरअसल पहले टेस्ट में रिजवान जिस तरह से आउट हुए थे उसी बात को लेकर होल्डर व्यंग मारते हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे, रिजवान को इस स्लेजिंग का कोई असर नहीं पड़ता है और जमकर बल्लेबाजी करते हैं. अबतक रिजवान ने 58 गेंद का सामना करते हुए 22 रन बनाए हैं जिसमें 1 चौका शामिल है.
नेपाली गेंदबाज ने चौंकाया, तूफानी बाउंसर से बल्लेबाज के होश उड़ा दिए- देखें Video
दूसरी ओर दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की शुरूआत काफी खराब रही थी और टीम के 3 विकेट केवल 3 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने फवाद आलम के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और पारी को संभाला. आजम ने 75 रन की पारी खेली.
चौथे विकेट के लिए आजम और फवाद ने 166 रन की साझेदारी की है. बता दें कि पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने 1 विकेट से जीता था. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज इस समय 1-0 से आगे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.