इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुबंई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs MI) के बीच खेल गए मुकाबले में बीस साल के तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने संकट के समय बेहतरीन पारी खेलकर सेलेक्टरों को मैसेज दे दिया कि एक और भविष्य का सुपरस्टार बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए तैयार हो गया है. आरसीबी से न्यौता पाकर पहले बैटिंग करने वाली मुंबई इंडियंस के सुपर स्टार रोहित शर्मा (1), ईशान किशन (10) और ग्रीन (5) सस्ते में आउट हुए, तो मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 48 रन हो गया. और जब मुंबई इंडियंस पर काले अंधेरे बादल छा गए थे, तो यहीं से तिलक वर्मा (नाबाद 84 रन, 46 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) रूपी सूरज का उदय हुआ, जिसने मुंबई के मैनेजमेंट सहित उसके करोड़ों चाहने वालों को बाग-बाग कर दिया.
SPECIAL STORIES:
video: उमरान की बवाली स्पीड पर टापते रह गए पडिक्कल, स्टंप बना चिकरघिन्नी, यह गति बनी चर्चा
स्पेशल रिकॉर्ड में बटलर कप्तान संजू को नहीं ही छोड़ेंगे, कहानी शुरू कर दी है इंग्लिश दिग्गज ने
विकटे गिरते रहे, लेकिन एक छोर पर तिलक वर्मा के एक से बढ़कर एक शॉट के दर्शन होते रहे, लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर जैसा हेलीकॉप्टर शॉट उन्होंने खेला, उसने दिग्गजों सहित फैंस को उनकी सीट से खड़ा कर दिया. तिलक वर्मा का यह शॉट जमकर वायरल हो रहा है और प्रशसंक इसे बार-बार देख रहे हैं, सराहना कर रहे हैं. ये फैंस बातें कर रहे हैं कि एमएस धोनी के बाद ऐसा लेफ्टी बल्लेबाज मिल गया है, जिसने अभी से ही हेलीकॉप्टर शॉट पर मास्टरी हासिल कर ली है.
देखिए यह भाई साहब क्या कहे रहे हैं
शॉट सभी के दिल जीत रहा है, फैंस शेयर कर रहे हैं
कमेंट बहुत कुछ कहने को काफी है
टीम इडिया में चुने जाने की मांग शुरू