VIDEO: "धोनी से मुलाकात अभी भी रोंगटे खड़े करती है", डेब्यू करने जा रहे जायसवाल ने साझा की यादें

West Indies vs India, 1st Test: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) विंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरू करने के लिए तैयार हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
West Indies vs India, 1st Test: यशस्वी जायसवाल टेस्ट करियर शुरू करने के लिए तैयार हैं
नई दिल्ली:

टीम इंडिया कैप सेलेक्टरों से छीनना किसे कहते हैं, इसका बेहतरीन उदाहरण पेश किया है युवा लेफ्टी आतिशी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने, जो विंडीज के खिलाफ बुधवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट (WI vs IND 1st Test) से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. यशस्वी को टीम इंडिया का अगला सुपर स्टार कहा जा रहा है और पिछले एक साल का उनका प्रदर्शन इसे पूरी तरह से प्रमाणित करता है, जो बहुत ही असाधारण रहा है. जो खिलाड़ी अपने करियर में पच्चीस-तीस साल की उम्र में भी हासिल नहीं कर पाते, वह जायसवाल ने 20-21 साल में ही हासिल कर लिया. मतलब घरेलू क्रिकेट में गजब का प्रदर्शन और अब इंडिया कैप पहनने की तैयारी. और मैच से पहले इस लेफ्टी बल्लेबाज ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात का जिक्र दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के साथ साझा किया. 

गायकवाड़ के सवाल पर जायसवाल ने कहा कि जब मैं पहली बार धोनी सर से मिला, तो उस मुलाकात के बारे में कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब आप किसी ऐसे शख्स से मिलते हो, जिसे आप बचपन से देखते हो, तो यह बहुत ही रोमांचक होता है. मैंने उनसे कहा नमस्ते सर. उन पलों में आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह मेरे लिए एक आशीर्वाद की तरह रहा. यशस्वी बोले कि आप देख रहे हो कि मैं अभी भी शब्द नहीं बोल पा रहा हूं.

Advertisement

इस दौरान गायकवाड़ ने भी कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि उनके साथ सीजन में दो महीने गुजार पाता हूं और अपनी समस्या के लिए कभी भी बात कर सकता हूं. इस ओपनर ने कहा कि मेरे करियर में धोनी एक बड़ा कारक रहे हैं.

Advertisement

भारतीय फैंस की नजर में जायसवाल चढ़ चुके हैं

वीडियो में गायकवाड़ ने भी धोनी की तारीफ की है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Factory Blast: Samastipur में बड़ा हादसा, पूसा की एल्युमिनियम फैक्‍ट्री में विस्‍फोट