Video: "क्या करते हो तुम लोग इतना फोटो लेके यार....." एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा का वीडियो हुआ वायरल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Viral Video) अपने शानदार फ्रंट-फुट पुल शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा भारतीय कप्तान को उनके फैंस के साथ बातचीत करते हुए उनकी मज़दार टिप्पणियों के लिए भी जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रोहित शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

हाल ही में भारतीय कप्तान की एक झलक पाने के लिए कुछ कैमरापर्सन मुंबई एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट के सामने जमा हो गए थे. जब उन्होंने रोहित की तस्वारें क्लिक की, तो भारतीय कप्तान ने उन्हें 'क्या करते हो तुमलोग' कहकर चौंकाते हुए नज़र आए. बता दें कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. वनडे सीरीज़ का आगाज़ 4 दिसंबर से हो रहा है.  


रोहित शर्मा (Rohit Sharma Viral Video) अपने शानदार फ्रंट-फुट पुल शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा भारतीय कप्तान को उनके फैंस के साथ बातचीत करते हुए उनकी मज़दार टिप्पणियों के लिए भी जाना जाता है. ऐसी ही एक टिप्पणी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए मुंबई एयरपोर्ट से ढाका जाते समय की है. भारतीय कप्तान की एक झलक पाने के लिए कुछ कैमरापर्सन मुंबई एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट के सामने जमा हो गए थे. जब उन्होंने रोहित तस्वारें क्लिक की, तो भारत के कप्तान ने एक ऐसा कॉमेंट कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

रोहित शर्मा जैसे ही डिपार्चर गेट के पास से गुज़रते हैं तो कैमरा पर्सन्स से कहते हैं कि "क्या करते हो तुम लोग इतना फोटो लेके यार...." , जिसके बाद कैमरा पर्सन्स रिप्लाई करते हैं कि हमारी ड्यूटी है सर ये तो, इस पर रोहित कहते हैं अच्छा ड्यूटी है क्या? इसके बाद रोहित शर्मा भी मुस्कुराने लगते हैं और कैमरा पर्सन्स भी मुस्कुरा देते हैं, वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा ख़राब फॉर्म से गुज़र रहे हैं. ऐसे में उन पर भी फॉर्म में वापसी करने का दबाव रहेगा. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish Kumar की पल्टियां पर Ranjeet Ranjan का तीखा हमला! 'बार-बार धोखा दिया..'
Topics mentioned in this article