VIDEO: जॉनी बैर्यस्टो के आउट होने से पैदा हुआ विवाद, गंभीर, अश्विन की राय एकदम उलट

England vs Australia, 2nd Test: दुनिया के क्रिकेटर और फैंस बैर्यस्टो के आउट होने को अलग-अलग नजर से देख रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
England vs Australia, 2nd Test: बैर्यस्टो का आउट होने का विवाद जल्द ही खत्म होने नहीं जा रहा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • खेल भावना बड़ी या नियम ?
  • जीत के लिए कंगारू कुछ भी करेंगे?
  • बैर्यस्टो के रन आउट से भड़के फैंस
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

रविवार को खत्म हुए एशेज टेस्ट में इंग्लैंड टीम 43 रन से हारकर सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई. कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 156 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन चर्चा का विषय बन गया इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बैर्यस्टो (Jonny Bairstow) का रन आउट होना, जिस पर बड़ा  विवाद और बहस छिड़ गयी है. बैर्यस्टो के आउट होन के बाद यह विषय सोशल मीडिया पर छा गया. और गौतम गंभीर से लेकर रविचंद्रन अश्विन ने कंगारुओं के बैर्यस्टो के आउट करने के तरीके पर अपने विचर रखे. कोई इस तरीके को खेल भावना के खिलाफ बता रहा है, किसी ने इसे सही कर दिया है.

दरअसल हुआ यह कि पारी के 52वें ओवर में मौरिस ग्रीन की एक बाउंसर को डक करने के बाद बैर्यस्टो बिना विकेटकीपर या स्लिप की ओर इशारा किए नॉनस्ट्राइकर बल्लेबाज की तरफ चल दिए. इस पर कंगारू विकेटकीपर एलैक्स कैरी ने गेंद स्टंप मारकर अपील की. और थर्ड अंपायर ने उन्हें स्टंप करार दिया. और इसी के बाद बैर्यस्टो का आउट होना दिग्गज क्रिकेटरों और सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. भारतीय पूर्व ओपनर गौतम गंभीर तो गुस्से से इतने ज्यादा भर गए कि उन्हें तुरंत ही ट्वीट दे मारा. गंभीर ने कंगारुओं पर वार करते हुए लिखा, "हे स्लेजर्स क्या खेल भावना की बात आप पर भी लागू होता है या फिर केवल भारतीयों के लिए है", रविचंद्रन कह रहे हैं कि एलेक्स कैरी की तारीफ करनी चाहिए

Advertisement
Advertisement

इन्होंने अंपायर को भी लपेटे में ले लिया

Advertisement

गंभीर के बयान पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं

Featured Video Of The Day
Private School या 'लूट' का धंधा? Fees के नाम पर आपकी जेब पर डाका! | Kachehri With Shubhankar Mishra