रविवार को खत्म हुए एशेज टेस्ट में इंग्लैंड टीम 43 रन से हारकर सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई. कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 156 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन चर्चा का विषय बन गया इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बैर्यस्टो (Jonny Bairstow) का रन आउट होना, जिस पर बड़ा विवाद और बहस छिड़ गयी है. बैर्यस्टो के आउट होन के बाद यह विषय सोशल मीडिया पर छा गया. और गौतम गंभीर से लेकर रविचंद्रन अश्विन ने कंगारुओं के बैर्यस्टो के आउट करने के तरीके पर अपने विचर रखे. कोई इस तरीके को खेल भावना के खिलाफ बता रहा है, किसी ने इसे सही कर दिया है.
दरअसल हुआ यह कि पारी के 52वें ओवर में मौरिस ग्रीन की एक बाउंसर को डक करने के बाद बैर्यस्टो बिना विकेटकीपर या स्लिप की ओर इशारा किए नॉनस्ट्राइकर बल्लेबाज की तरफ चल दिए. इस पर कंगारू विकेटकीपर एलैक्स कैरी ने गेंद स्टंप मारकर अपील की. और थर्ड अंपायर ने उन्हें स्टंप करार दिया. और इसी के बाद बैर्यस्टो का आउट होना दिग्गज क्रिकेटरों और सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. भारतीय पूर्व ओपनर गौतम गंभीर तो गुस्से से इतने ज्यादा भर गए कि उन्हें तुरंत ही ट्वीट दे मारा. गंभीर ने कंगारुओं पर वार करते हुए लिखा, "हे स्लेजर्स क्या खेल भावना की बात आप पर भी लागू होता है या फिर केवल भारतीयों के लिए है", रविचंद्रन कह रहे हैं कि एलेक्स कैरी की तारीफ करनी चाहिए
इन्होंने अंपायर को भी लपेटे में ले लिया
गंभीर के बयान पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं