India vs Australia Warm-Up Match: वार्म अप मैच में जहां केएल राहुल ने धमाका किया और 32 गेंद पर 57 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने भी एक बार फिर जलवा बिखेरा और 33 गेंद पर 50 रन की पारी खेली, एक बार फिर सूुर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान ऐसे-ऐसे शॉट्स लगाए जिसका जवाब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास भी नहीं था. सूर्या ने अपनी 50 रन की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाने का कमाल किया. भारत के डिविलियर्स ने फिर से तूफानी अंदाज में शॉट्स लगाए जिसे देखकर कमेंटेटर ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैरान रह गए.
भले ही यह वार्म अप मैच था लेकिन सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को बरकरार रखते हुए धमाकेदार पारी खेली, सूर्या का इस तरह से लगातार रन बनाना भारत के लिए खुशखबरी है. बता दें कि भारत की टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेलना है. यदि सूर्या इसी फॉर्म को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भी दिखाने में सफल रहे तो परिणाम यकीनन भारत के पक्ष में ही आएगा.
भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद पर 50 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 32 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए. इससे पहले भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. बता
बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?