VIDEO: हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा का गाना हुआ वायरल, डांस और यादों से भरा हुआ है नया ट्रैक

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में एलेक्सा ओरिजिनल के लिए एक वीडियो ट्रैक का शूट किया, जो काफी रोमांटिक है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Hardik Pandya और पत्नी का नया ट्रैक आया सामने
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के बीच की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती है. स्टार ऑलराउंडर ने हाल ही में नताशा (Hardik Pandya Wife) के साथ एलेक्सा ओरिजिनल के लिए एक वीडियो ट्रैक का शूट किया, जो काफी रोमांटिक है. इस वीडियो को मशहूर सेलिब्रिटी पैप विरल भियानी ने शेयर किया है और सोशल मीडिया में इस खूब वायरल हो रहा है.

हार्दिक और नताशा का प्यार भरा ये गाना लोगों को जरूर पसंद आने वाला है. चोट और परेशानी भरे पिछले कुछ सालों के बाद पांड्या ने भारतीय टीम में शानदार वापसी की है. आईपीएल (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी करते हुए पहली बार टीम को चैंपियन बनाने के बाद से हार्दिक के लिए टीम इंडिया में सभी दरवाजों खुल चुके हैं.

टीम में शामिल किए जाने के बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज (Ireland vs India Series) में कप्तान बनाया गया, जिसमें भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हार्दिक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्धशतक जड़ा और फिर चार विकेट चटका कर मैच के हीरो बन गए.

बहुत जल्द Virat Kohli की टी20 टीम से हो सकती है छुट्टी, कपिल देव ने बताया कारण 

ब्रैंडन मैकुलम ने ‘BazBall' को हास्यास्पद बताया, स्टीव स्मिथ के कमेंट पर दिया ऐसा रिएक्शन 

England vs India: रोहित शर्मा ने तोड़ा ये 'विराट' रिकॉर्ड, लेकिन इस मामले में बाबर आजम हैं दूनिया में नंबर 1 

साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में भी उनकी जगह पक्की मानी जा रही हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में हार्दिक पांड्या ने दुबई में एक यार्ट पर नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके कुछ महीनों बाद 30 जुलाई 2022 को इन दोनों ने एक बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम अगस्त्या रखा.

पिछले कई समय से सोशल मीडिया पर नताशा और हार्दिक के मजेदार पोस्ट फैंस द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi