Novak Djokovic Play Cricket at Tennis Court: मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर एरिना में गुरुवार को एक अजह ही नजारा देखने को मिला जब टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच टेनिस कोर्ट पर क्रिकेट खेलते नजर आए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ के साथ सर्बिया के दिग्गज के सामने टेनिस में अपने हाथ आजमाए. 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक बार फिर नजर आने वाले हैं जहां उनकी नजरें रिकॉर्ड 25वें खिताब पर होंगी. साल के पहले ग्रैंड स्लैम की शुरुआत से पहले एक चैरिटी मैच के दौरान यह नजारा देखने को मिला है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के अधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया है. इस वीडियो में जोकोविच टेनिस कोर्ट पर ही स्टंप्स लगाकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जोकोविच हाथ में बल्ला लिए हुए हैं और वो टेनिस बॉल को हिट करने का प्रयास करते हैं, लेकिन गेंद नहीं लगती है. इसके बाद जोकोविच ने अपने रैकेट से टेनिस बॉल को दर्शदीर्घा में पहुंचाने में सफलता पाई. वहीं एक अन्य वीडियो में स्टीव स्मिथ नोवाक जोकोविच के सामने टेनिस में अपना जौहर दिखाते हैं. स्मिथ द्वारा सर्विस पर शादार शॉर्ट खेलते हैं. टेनिस में स्मिथ का कौशल देखकर स्मिथ भी हैरान रह जाते हैं.
बता दें, साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 14 जनवरी से शुरू हो रहा है. फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान करीब 200 खिलाड़ी अलग-अलग वर्ग में अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे. नोवाक जोकोविच ओपन एरा में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने सितंबर में यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था और उसके साथ ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जोकोविच इस समय मेंस और विमेंस सिंग्लस में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में सेरेना विलियम्स से भी आगे निकल चुके हैं जिन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. मार्गरेट कोर्ट ने भी 24 ग्रैड स्लैम जीते हैं जिसमें से 11 ग्रैंड स्लैम उन्होंने ओपन ऐरा में जीते हैं.
नोवाक जोकोविच ने साल 2008 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से वह अब तक कुल 10 बार यहां खिताब जीते चुके हैं. जोकोविच साल 2020 से (2022 को छोड़कर) लगातार यहां जीतते आ रहे हैं.