Video : टॉस के दौरान दीपक चाहर के मज़ेदार रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल, कर रहे थे ऐसी हरकत

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Deepak Chahar's Funny Reaction goes viral
नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारतीय  टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत की कप्तानी इस सीरीज में शिखर धवन कर रहे हैं क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी -20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए उड़ान भर चुकी है.

आपको बता दें कि लखनऊ वनडे के दौरान टॉस के समय का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दीपक चाहर (Deepak Chahar)  स्टार स्पोर्ट्स के प्रेजेंटर मुरली कार्तिक के साथ टॉस के दौरान मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल टॉस के बाद जब मुरली कार्तिक इनफॉर्मेशन दे रहे थे तभी पीछे से दीपक चाहर आकर खड़े हो जाते हैं और कैमरे की तरफ देखने लगते हैं. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


मैच की अगर बात करें तो भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और अफ्रीकी टीम ने मैच में निर्धारित 40 ओवर में 249 रन बनाए. जवाब में भारत की टीम 240 रन ही बना पाई और ये मुकाबला 9 रन से हार गई. बारिश के चलते मैच को 40-40 ओवरों का कर दिया गया था. भारत की तरफ से संजू सैमसन ने 63 गेंद में शानदार 86 रन की पारी खेली.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: हॉली एंथम बना 'बलम पिचकारी' देखें फिल्मी होली! | Happy Holi 2025 | NDTV India