आईपीएल 2024 में शानिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराकर प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. बारिश से बाधित यह मुकाबला 16 ओवरों का किया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर की 21 गेंदों में 42 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने 40 रनों की पारी खेली. जबकि तिलत वर्मा ने 32 रन बनाए. हालांकि, मुंबई 16 ओवरों में 139 रन ही बना पाई.
वहीं इस मैच से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर से बातचीत करते हुए दिखाई दिए. रोहित शर्मा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. हालांकि, वीडियो में काफी शोर हैं, ऐसे में रोहित शर्मा ने क्या कहा वो तो साफ सुनाई नहीं दिया लेकिन इस वीडियो से हड़कंप जरुर मच गया, जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स को यह वीडियो अपने सोशल अंकाउट से हटाना पड़ा.
रोहित शर्मा इस वीडियो में अभिषेक नायर से कहते हुए सुने जा सकते हैं कि काफी कुछ बदल गया है. इस वीडियो में आखिरी में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान को कहते हुए सुना जा सकता है कि यह उनका आखिरी है. वायरल वीडियो में रोहित शर्मा कहते हैं,"एक-एक चीज चेंज हो रही है...वो उनके ऊपर है...जो भी है वो मेरा घर है भाई...वो मंदिर है जो मैंने बनाया है..." इस वीडियो के आखिरी में रोहित को कहते हुए सुना जा सकता है कि भाई मेरा क्या, मेरा तो ये लास्ट है."
हालांकि, यह साफ नहीं है कि रोहित शर्मा और अभिषेक नायर के बीच क्या बातचीत हुई. लेकिन फैंस को लगता है कि यह बातचीत मुंबई इंडियंस में हुए कप्तानी के बदलाव को लेकर हो रही है. इसके साथ ही केकेआर द्वारा वीडियो को डिलीट करने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें, रोहित शर्मा का यह वीडियो ऐसे समय वारयल है, जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट से मिलकर हार्दिक पांड्या की कप्तानी की शैली को लेकर सवाल उठाए हैं.
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने ऐलान किया था कि हार्दिक पांड्या टीम के नए कप्तान होंगे. मुंबई ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. हार्दिक पांड्यो को पांच बार फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया था. हालांकि, फ्रेंचाइजी का यह फैसला मुंबई इंडियंस के फैंस को बिल्कुल भी पंसद नहीं आया था और हार्दिक को लगातार फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. टीम ने लीग स्टेज में अभी तक 13 मैच खेले हैं और उसे 10 में हार झेलनी पड़ी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: "आप अहंकार नहीं कर सकते..." रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव पर जमकर भड़के वीरेंद्र सहवाग
यह भी पढ़ें: IPL 2024: रिकी पोंटिंग ने बताया, RCB के खिलाफ अहम मैच में कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान