VIDEO: "पुराना हार्दिक वापस आएगा", भारत vs साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा

IPL से पहले हार्दिक बैक इंजरी की वजह से लंबे समय तक कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर रहे. जहां ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि पांड्या को फिटनेस की वजह से टीम के हटाया गया है, वहीं ऑलराउंडर का कहना है कि गेम के दूर रहने का विचार उनका खुद का था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं हार्दिक पांड्या
नई दिल्ली:

हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी से आईपीएल 2022 में सबका दिल जीत लिया. उनके नेतृत्व में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने पहले सीजन में ही ट्रॉफी जीतने का काम किया, शुरुआत में जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. भारतीय ऑलराउंडर (Hardik Pandya) ने लीग में बल्ले के साथ शानदार काम करते हुए 15 मैचों में कुल 487 रन जोड़े. हालांकि खिताबी मैच में 17 रन देकर 3 विकेट लेने वाली उनकी स्पेल ने जीत में असली रोल निभाया. टूर्नामेंट में हार्दिक के बेहतरीन प्रदर्शन और फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया की आगामी (IND vs SA) सीरीज में शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे को ठीक होने में लगेंगे छह से आठ हफ्ते, मांसपेशियों में आई है चोट

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है और पांड्या ने कहा कि आईपीएल में हुए अपने प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहराना चाहेंगे. उन्होंने कहा है कि "पुराना हार्दिक वापस आएगा." 

जीटी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए एक वीडियो में हार्दिक ने कहा, "पुराना हार्दिक वापस आएगा. अब जब फैंस ग्राउंड पर वापस आ गए हैं, समय आ गया है कि मैं भी वापसी करुं. बहुत सारे मैच खेले जाने हैं और मैं उनका इंतजार कर रहा हूं. मेरी फ्रेंचाइजी के लिए मैंने जो किया, बिल्कुल वही मैं अपने देश के लिए करुंगा."

आईपीएल से पहले हार्दिक पांड्या बैक इंजरी की वजह से लंबे समय तक कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर रहे. जहां ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि पांड्या को फिटनेस की वजह से टीम के हटाया गया है, वहीं ऑलराउंडर का कहना है कि गेम के दूर रहने का विचार उनका खुद का था.

Advertisement

उन्होंने कहा, "बहुत सारे लोगों को ये नहीं पता की मैंने ब्रेक में था. ये मेरा फैसला था. बहुत सारी गलतफहमी चल रही थी कि मुझे ड्रॉप किया गया था. आप ड्रॉप तब होते हो जब आप उपलब्ध होते हो. मैं बीसीसीआई का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे लंबे समय तक आराम करने दिया और वापसी करने के लिए मजबूर नहीं किया." 

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने कहा 'गुड बाय', साथियों से बिछड़ने का गम VIDEO में साफ आया नजर 

28 वर्षीय ने आखिरी बार भारत के लिए यूएई में हुए 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था.

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections Results: NDA के आगे फीकी पड़ी RJD, Lalu के गढ़ में भी खाली हाथ | BJP | Nitish
Topics mentioned in this article