VIDEO: "एक अपना बुमराह है 1920 से फिट ही नहीं हो रहा", विलियम्सन की फिटनेस प्रगति देख भारतीय कस रहे तंज

कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे, तो कीवी बोर्ड ने कहा था कि वह World Cup 2023 से भी बाहर हो सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कीवी कप्तान केन आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे केन विलियम्सन
तब विश्व कप से बाहर होने की आशंका जतायी थी कीवी बोर्ड ने
अब चोट की रिकवरी से फैंस हुए हैरान
नई दिल्ली:

आईपीएल के दौरान चोटिल हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) भारत में साल के आखिर में होने वाले World Cup 2023 से पहले समय रहते चोट से उबर सकते हैं. आईपीएल में पहला मैच खेलने के बाद विलियम्सन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे. तब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर यह कहा था कि केन विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं, लेकिन कीवी कप्तान की प्रगति बहुत ही तेज और चौंकाने वाली रही है. हाल ही में विलियमसन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वह फिटनेस पर काम कर रहे हैं और पैर की एक्सरसाइज कर रहे हैं.

\वीडियो में विलियसन ने कहा कि मैं इस समय अपनी प्रगति को हफ्ते-दर-हफ्ते देख रहा हूं. उन्होंने कहा कि चोट में काफी सुधार है, लेकिन मैं सही होने को लेकर कोई टाइम-लाइन तय नहीं कर सकता. मुझे पहले कभी ऐसी चोट नहीं लगी. मुझे फिजियो के साथ और जिम में व्यायाम करके बहुत ही अच्छा लग रहा है. मैं नेट प्रैक्टिस पर लौटने को बहुत ही बेकरार हूं. बहरहाल, कीवी कप्तान का यह वीडियो सामने आया, तो भारतीय फैंस ने इस पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पहले खबर तो कुछ ऐसी ही आयी थी

Advertisement

इस फैन को भरोसा ही नहीं हो रहा

कीवी कप्तान से फैंस डरे भी हुए हैं

बुमराह 1920 से फिट होने का नाम नहीं ले रहे..बढ़िया है !

Advertisement

फैंस उन्हें खेलते देखने को भी बेताब हैं

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Pahalgam Terror Attack पर बोले पीएम मोदी 'धर्म पूछ कर उन्होंने मारा, हमने'