आईपीएल के दौरान चोटिल हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) भारत में साल के आखिर में होने वाले World Cup 2023 से पहले समय रहते चोट से उबर सकते हैं. आईपीएल में पहला मैच खेलने के बाद विलियम्सन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे. तब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर यह कहा था कि केन विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं, लेकिन कीवी कप्तान की प्रगति बहुत ही तेज और चौंकाने वाली रही है. हाल ही में विलियमसन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वह फिटनेस पर काम कर रहे हैं और पैर की एक्सरसाइज कर रहे हैं.
\वीडियो में विलियसन ने कहा कि मैं इस समय अपनी प्रगति को हफ्ते-दर-हफ्ते देख रहा हूं. उन्होंने कहा कि चोट में काफी सुधार है, लेकिन मैं सही होने को लेकर कोई टाइम-लाइन तय नहीं कर सकता. मुझे पहले कभी ऐसी चोट नहीं लगी. मुझे फिजियो के साथ और जिम में व्यायाम करके बहुत ही अच्छा लग रहा है. मैं नेट प्रैक्टिस पर लौटने को बहुत ही बेकरार हूं. बहरहाल, कीवी कप्तान का यह वीडियो सामने आया, तो भारतीय फैंस ने इस पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पहले खबर तो कुछ ऐसी ही आयी थी
इस फैन को भरोसा ही नहीं हो रहा
कीवी कप्तान से फैंस डरे भी हुए हैं
बुमराह 1920 से फिट होने का नाम नहीं ले रहे..बढ़िया है !
फैंस उन्हें खेलते देखने को भी बेताब हैं