VIDEO: 6, 6, 0, 6, 2, 4...यूसुफ पठान ने की पाकिस्तानी मोहम्मद आमिर की जमकर कुटाई, दो ही ओवर में दे डाले इतने रन

यूसुफ पठान ने इतनी बुरी तरह से आमिर को मारा कि कहीं से भी नहीं लगा कि पठान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए खासा समय हो गया है, लेकिन उन्होंने शुक्रवार को दिखाया कि वह पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए अभी भी हाथ-पैर मार रहे लेफ्टी पेसर मोहम्मद आमिर को बुरी तरह पानी पिला सकते हैं. यूसुफ पठान इन दिनों जिंबाब्वे में खेले जा रहे जिंबाब्वे एफ्रो टी-20 टूर्नामेंट में इस सबसे छोटे  फॉर्मेट में जोहानिसवर्ग बफैलोस के लिए खेल रहे हैं. और शुक्रवार को खए गए मुकाबले में यूसुफ की नाबाद 80 रन की पारी से उनकी टीम ने मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की टीम को एक गेंद बाकी रहते छह विकेट से हरा दिया. 

Wi vs Ind 1st ODI: "सैमसन" फील्डिंग करते दिखे, तो कन्फ्यूज्ड फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट

मैच का आकर्षण पूरी तरह से सिमट गया. और यूसुफ ने मोहम्मद आमिर के एक ही ओवर तीन छक्के जड़ते हुए 24 रन बटोर. पठान ने पाकिस्तानी पेसर को इतनी जबर्दस्त मार लगाई कि 36 टेस्ट और 61 वनडे मैच खेलने वाले 31 साल के मोहम्मद आमिर ने दो ओवर में 42 रन दे डाले. यह ऐसा प्रदर्शन है, जो टी20 में भी बमुश्किल देखने को मिलता है. 

आमिर की जरबन कलंदर्स ने दस ओवरों में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे, लेकिन यूसुफ के कमाल से जोहानिसबर्ग बफैलो ने यह लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. यूसुफ ने हरारे में खेले गए इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों पर 5 चौकों और 8 लंबे छक्कों से बिना आउट हुए 80 रन बनाए. और उनकी प्रचंड मार से मोहम्मद आमिर एक दर्शक भर बनकर रह गए. आमिर को एक भी विकेट नहीं मिला. 

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

Featured Video Of The Day
Nitish का VIRAL VIDEO! BJP उम्मीदवार रमा निषाद को माला पहनाई, बोले 'ई गजब आदमी है भाई' | Politics
Topics mentioned in this article