भारत के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के अभ्यास मैच के अपने पहले और एकमात्र ओवर में शानदार गेंदबाजी की. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के 20वें ओवर में शमी को गेंद थमाई जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में 11 रन चाहिए थे. शमी ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने करियर के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक का आज नज़ारा पेश किया जब उन्होंने एक ओवर में 3 विकेट चटकाए, जिससे भारत को 6 रन से जीत मिली.
अंतिम ओवर में 10 रन बचाने की चुनौती शमी के लिए बड़ी थी जो कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और जसप्रीत बुमराह की जगह उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था. शमी इससे पहले पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में भारत के लिए नहीं खेले थे और उन्हें सीधे ही पहुंचने के बाद अपने पहले ही ओवर में 10 रन बचाने का टारगेट दिया गया.
आइए नज़र डालते हैं शमी के पावरफुल आखिरी ओवर पर
बॉल 1: शमी की ओर से यॉर्कर और पैट कमिंस ने यॉर्कर को मिड-विकेट क्षेत्र के बाईं ओर दिशा देकर 2 रन बनाए.
बॉल 2: शमी का कमिंस के लिए एक और यॉर्कर इस बार गेंद कमिंस ने मिड-ऑन क्षेत्र में शॉट खेलकर 2 रन जुटाए.
बॉल 3: विकेट! कमिंस को विराट कोहली के हाथों कैच कराया.
बॉल 4: विकेट! एश्टन एगर को खुद शमी ने रन आउट किया.
बॉल 5: विकेट! फिर यॉर्कर, इस बार शमी ने जोश इंगलिस के स्टंपस को उड़ा दिया.
बॉल 6: विकेट! एक और परफेक्ट यॉर्कर और शमी ने केन रिचर्डसन की गिल्लिया भी उड़ा दी.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे लेकिन वह 4 रन ही बना सके. शमी भले ही 20वें ओवर तक मैच से दूर रहे हों लेकिन जब वह आए तो उन्होंने मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया.