Victory's Parade historical pictures: दक्षिण अफ्रीका को विंडीज की धरती पर फाइनल में 7 रन से हराकर वीरवार को स्वदेश लौटने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐसा जोरदार स्वागत हुआ कि खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरा देस भाव-विभोर हो गया. जिसने भी नजारा देखा, उसे रोंगटे खड़े हो गए. और जो भी इन ऐतिहासिक पलों का हिस्सा बना, वह ताउम्र न मिटने वाली यादों को अपने ज़हन में बसा गया. फैंस में इतना जोश था कि खिलाड़ियों के एयरपोर्ट से काफी देर से निकलने के बावजूद करीब तीन-चार लाख के बीच मरीन ड्राइव पर जमा हुआ फैंस का काफिला टस से मस नहीं हुआ. और न ही एक इंच की भी जगह बची थी वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में पैर रखने की भी. और एयरपोर्ट से खिलाड़ियों के सम्मान के तक ऐसी यादगार तस्वीरें आईं, जो जो आपको रोमांचित कर देंगी.
विश्व कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया हवाई अड्डडे पर उतरी, तो खिलाड़ियों के जमीन पर पैर रखने से पहले ही खास अंदाज में पूरे हवाई जहाज पर पानी के छिड़काव के साथ टीम इंडिया को वॉटर सलामी दी गई. यह एक ऐसा नजारा रहा, जिसे देश हमेशा याद रखेगा.
हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए कप्तान रोहित एक अलग ही मूड में दिखाई पड़े. वास्तव में पहले कभी रोहित को इतना भावुक और खुश नहीं देखा गया. और आखिर ऐसा हो भी क्यों न. ये पल जीवन में यदा-कदा ही आते हैं. कोई भी कप्तान होता, तो उसकी मनस्थिति भी ऐसी ही होती
टीम इंडिया का काफिला मरीन ड्राइव पर करीब आठ बजे पहुंचा, लेकिन लाखों फैंस दिन में करीब दो बजे ही जमा हो गए थे. इस दौरान बारिश भी आई, लंबा इंतजार भी करना पड़ा, लेकिन इनका जोश रत्ती भर भी कम नहीं हुआ.
इस तस्वीर को गौर से देखिए..आप इस तस्वीर को सेव करके रख लीजिए. यह मरीन ड्राइव पर करीब रात आठ बजे की तस्वीर है. कहीं से कहीं तक पैर रखने को जगह नहीं थी. यह तस्वीर मुंबई का जोश और टीम इंडिया को मिले प्यार को बताने के लिए काफी
यह तस्वीर अनमोल तस्वीरों में से एक है. यह फोटो खुद ब खुद बोल रही है कि वेलकम परेड में मुंबई ने कैसा स्वागत अपने हीरों का किया
मरीन ड्राइव की इस तस्वीर के बाद कुछ कहने और बताने को नहीं ही बचता कि मुंबई ने टीम इंडिया का किस अंदाज में स्वागत किया
खिलाड़ियों ने स्टेडियम में जमा फैंस के साथ-साथ मां तुझे सलाम गया है, तो मानो वक्त ठहर सा गया. जिसने भी ये नजारा देखा, उसकी आंंखें भीग उठीं.
मां तुझे सलाम गाना बज रहा था..और आप टीम इंडिया के खिलाड़ियों का अंदाज देखिए
रोहित जैसे ही स्टेज पर गए, शोर की गूंज सबकुछ कहने के लिए काफी है