Deepak Chahar MS Dhoni: धोनी (Dhoni) एक ऐसे कप्तान के तौर पर जाने जाते हैं जो मैच के दौरन सटीक रणनीति, सही तालमेल और सही प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते थे. धोनी के रणनीति हमेशा ही सफल रही है. यही नहीं धोनी मैच के दौरान सही फैसला लेने के लिए भी जाने जाते हैं. यही कारण है कि धोनी को आईसीसी ने 'स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड ऑफ़ द डिकेड' के खिताब से भी नवाजा है. अब आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में धोनी ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर फैन्स गर्व का एहसास कर रहे हैं.
दरअसल, गुजरात के खिलाफ मैच में सीएसके (CSK vs GT IPL) को 15 रन से जीत मिली और 10वीं बार चेन्नई की टीम आईपीएल फाइनल (IPL Final) bमें पहुंची है. इस मैच के दौरान गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बल्लेबाज विजय शंकर (Vijay Shankar) को 'मांकडिंग' रन आउट करने की कोशिश की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) है.
गुजरात की पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर दीपक ने बल्लेबाज विजय को डराने की कोशिश की और गेंद करते- करते रूक गए और 'मांकडिंग' करने की कोशिश की, हालांकि शंकर अपने क्रीज पर ही थी लेकिन दीपक ने जानबूझकर ऐसा किया था.
वहीं, दीपक के इस एक्ट को देखकर बल्लेबाज भी चौंक गया था, लेकन अपने गेंदबाज की इस चालाकी को देखकर धोनी ने जिस तरह का रिएक्शन दिया, उसने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, धोनी ने जैसे ही देखा कि दीपक ने ऐसी हरकत की है तो कप्तान माही मुस्कुराने लगे और खास बात ये रही कि मुस्कुराते हुए धोनी अपना सिर हिलाते हुए नजर आए.
धोनी के जेस्चर के देखकर ऐसा लग रहा था कि माही इस तरह से बल्लेबाज को आउट करने के खिलाफ है. बता दें कि हाल के समय में 'मांकडिंग' को लेकर कई तरह की बहस पूर्व क्रिकेटर करते रहे हैं लेकिन धोनी ने इसपर कभी भी कोई बयान नहीं दिया है. धोनी के मांकडिंग को लेकर किसी तरह का बयान ने देने से यह बात तो हो सकती है कि धोनी मांकडिंग रन आउट के खिलाफ ही होंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."
* धोनी ने बताया कब ले रहे हैं IPL से सन्यास? फैंस के बीच मची खलबली