Venkatesh Prasad reaction viral: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को पांचवें टी-20 मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, हार के बाद भी भारतीय टीम को टी-20 सीरीज 2-3 से गंवानी पड़ी थी. टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद भारत के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद एक बार फिर टीम इंडिया की आलोचना की है. प्रसाद ने ट्वीच (X) कर भारतीय टीम को नसीहत दे डाली है. पूर्व गेंदबाज ने अपने ट्वीट में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अपने कौशल में सुधार करने को लेकर सलाह दी है और साथ ही कप्तान हार्दिक (Venkatesh Prasad on Hardik Pandya) की बतौर कप्तान आलोचना भी की है.
गेंद को 'लॉलीपॉप 'समझ बैठा था बल्लेबाज, तिलक वर्मा ने ऐसे लिया इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट, Video
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने भारत की हार पर रिएक्ट करते हुए लिखा, " भारत को अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है, उनमें भूख और तीव्रता की कमी है और अक्सर कप्तान अनजान दिखते हैं..गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकता, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकता. यह महत्वपूर्ण है कि आप हां में हां मिलाने वाले लोगों की तलाश में न रहें और इस कारण अंधे न हो जाएं कि कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है, बल्कि बड़े पैमाने पर अच्छाई देखें.."
इसके अलावा प्रसाद ने एक फैन के ट्वीट पर भी रिएक्ट करते हुए जवाब दिया. "वे पराजय के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें जवाबदेह होने की जरूरत है...प्रक्रिया और ऐसे शब्दों का अब दुरुपयोग होता है. MS का यही मतलब था, दोस्तों अब बस इस शब्द का प्रयोग करें.. चयन में कोई निरंतरता नहीं है, बेतरतीब चीजें बहुत ज्यादा हो रही हैं.."
मैच में भारत के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. बता दें कि वेस्टइंडीज ने इस तरह 2017 के बाद भारत के खिलाफ पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती. अंतिम मैच की जीत में ब्रैंडन किंग स्टार रहे जिनकी नाबाद 85 रन की पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े थे। यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सवश्रेष्ठ स्कोर भी है.
कप्तान हार्दिक पंड्या की टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापीस करते हुए सीरीज 2-2 से बराबर की लेकिन खिलाड़ी निर्णायक मुकाबले में लड़खड़ा गये. सूर्यकुमार यादव (61 रन) के सीरीज में दूसरे अर्धशतक की मदद से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाये.
पिच पर स्ट्रोक्स लगाना आसान नहीं था, फिर भी सूर्यकुमार ने 45 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज शुरुआत की और किंग (55 गेंद) तथा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (47 रन,35 गेंद, एक चौका, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 गेंद में 107 रन की भागीदारी से दो ओवर शेष रहते दो विकेट पर 171 रन बनाकर जीत हासिल की.
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video