"पैसे और ताकत के बावजूद..", वेस्टइंडीज से दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भड़के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद

Venkatesh Prasad  reaction viral: दूसरे वनडेे में भारत को मिली हार ने फैन्स ही नहीं बल्कि पूर्व दिग्गजों को हैरान कर दिया है. वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कऱ भारतीय टीम पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वेंकटेश प्रसाद भड़के

Venkatesh Prasad  reaction viral: दूसरे वनडे में भारत को वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज से मिली शर्मनाक हार ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को ही नहीं बल्कि फैन्स को भी हैरान कर दिया. दूसरे वनडे में भारत के बल्लेबाज औसत नजर आए और पूरी टीम केवल 181 रन ही बना सकी. वहीं, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने उसी पिच पर धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत को दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर टीम इंडिया का आलोचना की है. 

वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने अपने ट्वीट में लिखा, " टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें तो पिछले कुछ समय से भारत अन्य दो प्रारूपों में बहुत सामान्य रहा है. बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारे.. पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन. न तो हम इंग्लैंड की तरह रोमांचक टीम हैं और न ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह आक्रमक हैं.."

इसके अलावा वेंकटेश प्रसाद ने आगे लिखा, "पैसे और ताकत के बावजूद, हम सामान्यता का जश्न मनाने के आदी हो गए हैं और चैंपियन टीमों से कोसों दूर हैं.. प्रत्येक टीम जीतने के लिए खेलती है और भारत भी ऐसा ही करता है, लेकिन उसका ष्टिकोण और रवैया भी समय के साथ खराब प्रदर्शन का एक कारक है.."

Advertisement
Advertisement

बता दें कि दूसरे वनडे में भारतीय टीम प्रबंधन का कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम देने का फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज तेज, उछाल और टर्न लेती पिच पर नहीं चल पाया और उसकी पूरी टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर आउट हो गई.

Advertisement

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने शार्दुल ठाकुर 8 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट) के शानदार स्पेल से पार पाकर 36.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. उसकी तरफ से कप्तान शाई होप ने नाबाद 63 और कीसी कार्टी ने नाबाद 48 रन बनाए. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 91 रन की अटूट साझेदारी की.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद

Featured Video Of The Day
Delhi में Wazirabad के Dumping Yard में हादसा, आग में बर्बाद हुईं सैकड़ों गाड़ियां | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article