राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे वेंकटेश प्रसाद

Venkatesh Prasad: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Ram Mandir consecration in Ayodhya, Uttar Pradesh)  को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Venkatesh Prasad की खुशी पहुंची सातवें आसमान पर

Venkatesh Prasad: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Ram Mandir consecration in Ayodhya, Uttar Pradesh)  को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है. जिसकी तस्वीर प्रसाद ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है जिसमें कई दिग्गज कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. वहीं, अब वेंकटेश प्रसाद कार्यक्रम को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की है. प्रसाद ने अपने पोस्ट में लिखा, "यह आशा और अभिलाषा थी कि मेरे जीवनकाल में राम मंदिर का अभिषेक हो. और क्या पल है, न केवल 22 जनवरी को अभिषेक हो रहा है, बल्कि मेरे जीवनकाल में भारत के सबसे महान पलमें शामिल होने का सौभाग्य और आशीर्वाद भी मिलने वाले है  आमंत्रण के लिए धन्यवाद. जय श्री राम"

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया मंच पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने फैन्स के साथ सवाल-जवाब का सत्र रखा था जिसमें एक शख्स ने पूछा था कि साल 2024 में क्या होने वाला है. इसपर पूर्व क्रिकेटर ने रिएक्ट किया और जवाब देते हुए कहा कि, "मंदिर वहीं बनने वाला है." सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. 

बता दें कि प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लगभग एक हफ्ते तक चलेगा जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. आइए आपको बताते हैं इसकी पूरी लिस्ट.

यह है पूरा कार्यक्रम (Ram Mandir Pran Pratishtha)

15 जनवरी 224-रामलला के विग्रह (रामलला के बालरूप की मूर्ति) को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा
16 जनवरी 2024-अधिवास अनुष्ठान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत
17 जनवरी 2024-रामलला के विग्रह  को नगर भ्रमण कराया जाएगा
18 जनवरी 2024-प्राण-प्रतिष्ठा विधि प्रारंभ
19  जनवरी 2024-यज्ञाग्नि की स्थापना
20 जनवरी 2024-81 कलश सरयू जल से गर्भगृह धोया जाएगा, वास्तु शांति कार्यक्रम और प्रतिमा का अन्नाधिवास
21 जनवरी 2024-रामलला का सभी तीर्थ के 125 कलश जल से स्नान
22 जनवरी 2024-मध्याहन मृगशिरा नक्षत्र में प्रात-प्रतिष्ठा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Thackeray Brothers के साथ आने की Inside Story, BJP ने कर दिखाया?
Topics mentioned in this article