केएल राहुल के विदेशी रिकॉर्ड को लेकर सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद से भिड़ गए आकाश चोपड़ा

भारत के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल फैस के साथ-साथ क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. बल्ले के साथ उनके खराब प्रदर्शन ने उन्हें आलोचकों का पसंदीदा टारगेट बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

भारत के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल फैस के साथ-साथ क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. बल्ले के साथ उनके खराब प्रदर्शन ने उन्हें आलोचकों का पसंदीदा टारगेट बना दिया है. इसी बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने उन पर सवाल उठाए हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनका समर्थन किया है. प्रसाद ने सोमवार को राहुल के 'विदेशी सरज़मी पर प्रदर्शन' को लेकर सवाल उठाया और ये सुझाव दिए कि भारत के बाहर 56 पारियों में राहुल का औसत केवल 30 का है. हालांकि, भारत के एक अन्य पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने प्रसाद के दावों का खंडन किया है.

प्रसाद ने उठाए सवाल
वेंकटेश प्रसाद ने अपनी पोस्ट में लिखा कि " केएल राहुल का विदेशी टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है. लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. विदेशों में उनका 56 पारियों में 30 का टेस्ट औसत है. उन्होंने 6 विदेशी शतक लगाए हैं, लेकिन इसके बाद लगातार कम स्कोर बनाए हैं, इसलिए औसत 30 का है. इतना ही नहीं प्रसाद ने राहुल के आंकड़ों की तस्वीर भी इसके साथ साझा की. वहीं मंगलवार को, चोपड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि ये सेना देशों में राहुल के रिकॉर्ड्स की संख्या है जिसके चलते उन्हें टीम मैनेजमेंट का समर्थन मिला है. 

आकाश चोपड़ा ने किया समर्थन
आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "सेना देशों में भारतीय बल्लेबाज. शायद, यही कारण है कि चयनकर्ता/कोच/कप्तान केएल राहुल का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने इस अवधि के दौरान घर पर 2 टेस्ट खेले हैं (वर्तमान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को मिलाकर). मुझे कोच के रूप में बीसीसीआई की भूमिका की आवश्यकता नहीं है. मुझे किसी भी आईपीएल टीम में कोच या मेंटर की भूमिका की आवश्यकता नहीं है, "चोपड़ा ने SENA देशों में राहुल के आंकड़े साझा करते हुए ऐसा कहा.

Advertisement

तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में 
बता दें कि नई दिल्ली में दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक प्रेस रीलीज़ जारी की जिसमें राहुल के नाम के आगे से 'उप-कप्तान' हटा दिया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ की तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च तक इंदौर में खेला जाएगा. 

Advertisement

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Fires NSA Director: Joe Biden से वफादारी की सजा! Donald Trump ने NSA Director को किया बर्खास्त
Topics mentioned in this article