वेंकटेश अय्यर का बड़ा खुलासा, हरभजन सिंह ने मेरे बारे में आईपीएल में ही कर दी भविष्यवाणी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में वेंकटेश ने भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया है. अय्यर मध्य प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट में अभी तक खेलते आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'मैं चाहता हूं कि अगले मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाऊं' 

भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने इस साल अपने करियर में बड़ी छलांग लगाई है. आईपीएल (Indian Premier League) में डेब्यू से लेकर टीम इंडिया में डेब्यू तक. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में वेंकटेश ने भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया है. अय्यर मध्य प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट में अभी तक खेलते आए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस जीत में अपने करियर की पहली ही गेंद पर अय्यर ने बाउंड्री लगाई थी. अय्यर की इस बाउंड्री ने उस वक्त टीम इंडिया को एक राहत की सांस दी थी, वो अलग बात है कि अगली ही गेंद पर वे आउट भी हो गए. आखिर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बाउंड्री से भारतीय टीम ने जीत हासिल की.  

गौतम गंभीर ने बतायी वजह कि क्यों राहुल द्रविड़ को मिलेगी बतौर हेड कोच सफलता


अय्यर, जो यकीनन आईपीएल 2021 सीज़न की सबसे बड़ी खोज थी, यूएई लेग में अच्छा बड़ा प्रभाव डाला, जिससे केकेआर को इंडिया लेग में खराब शुरुआत से उबरने में मदद मिली और फाइनल मैच खेलने में कामयाब रही. ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए एक इंटरव्यू में, अय्यर ने खुलासा किया कि केकेआर में उनके साथी भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने उनके टीम इंडिया में आने से पहले ही उनके  बारे में भविष्यवाणी कर  दी थी. 

गली क्रिकेट में दिखा हरभजन सिंह का एक नया रूप, आकाश चोपड़ा ने कहा- इस VIDEO को एक बार फिर से देखो

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हरभजन सिंह ने मेरे साथ बिताए नेट्स में कुछ समय के बाद सीधा कह दिया था कि तुम इस बार केकेआर (Kolkata Knight Riders) की खोज हो. मुझे पूरा विश्वास है कि तुम्हें जब भी मौका मिलेगा तुम जरूर अच्छा प्रदर्शन करोगे. उस समय मुझे लगा कि पता नहीं ये मुझे क्यों इतना अच्छा बता रहे हैं जबकि इन्होंने मुझे इतना देखा भी नहीं है. मुझे लगा कि मेरे अंदर उन्होंने एक अच्छा इंसान देखा इसलिए मुझे ऐसा कहा लेकिन अब मुझे उन पर थोड़ा यकीन हो रहा है. अंत में अय्यर ने कहा कि भारत अपना अगला मैच रांची में खेलने जा रहा है और मैं चाहता हूं कि उस मैच में अपनी जीत में अहम भूमिका निभाऊं. 

Advertisement

VIDEO:  सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Delhi के नामी Don Hashim Baba की पत्नी Zoya गिरफ्तार, 1 Crore की Heroin बरामद