Varun Chakravarthy: "मैं मैच में नर्वस था, लेकिन...", दूसरे ही वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच बने वरुण चक्रवर्ती का बड़ा खुलासा

Varun Chakravarthy's record: वरुण ने करियर के दूसरे ही वनडे में 5 विकेट चटकाए, तो कुछ बड़े रिकॉर्ड भी उनकी झोली में आ गिरे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Champions Trophy 2025: वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया
नई दिल्ली:

Varun Chakravarthy snatches match fron NZ : क्रिकेट में कुछ कथाएं स्वप्न सरीखी होती हैं. और पाकिस्तान और दुबई में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को न्यूजीलैंड (Ind vs Nz) के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में मिस्टीरियस स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy becomes POM) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारत के लिए सिर्फ दूसरा वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला ही मैच खेलते हुए इस लेग स्पिनर ने "पंजा" जड़ते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए. जाहिर है कि मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार के लिए दूर-दूर तक उनके लिए कोई चैलेंज नहीं था. पुरस्कार समारोह में वरुण ने एकदम दिल से बात करते हुए खुलासे किए. वरुण ने कहा कि वह मैच के दौरान वह बहुत ही ज्यादा नर्वस थे, तो वहीं इस लेग स्पिनर ने यह भी कहा कि मैच से ठीक पहले की रात उन्हें पता चला कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने जा रहे हैं. और उनकी रात जागते हुए गुजरी.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Nz: जिस वरुण को टीम में नहीं चुना गया था, उसी ने कर दिया कीवियों के साथ खेला, कर दिए ये 2 बड़े कारनामे

वरुण ने कहा, "शुरुआती ओवरों के दौरान मैंने नर्वस महसूस किया. वजह यह थी कि भारत के लिए मैंने ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ ही ही मैंने बेहतर महसूस किया.  विराट, रोहित, श्रेयस और हार्दिक नियमित रूप से मेरे साथ बात कर रहे थे और इस बात ने मेरी काफी मदद की", मैच खेलने के बारे में उन्हें कब पता चला, के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैच के पहली रात मुझे इस बार में पता चला. निश्चित रूप से मैं देश के लिए खेलने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मैं खासा नर्वस भी था. 

Advertisement

वरुण ने कहा, "दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की यह पिच कोई ज्यादा टर्निंग ट्रैक नहीं था. लेकिन अगर आप यहां सही एरिया में गेंद का टप्पा रखते हैं, तो यह मदद करता है. और मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ", करियर के दूसरे ही वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड झटकने वाले वरुण ने कहा, "जिस तरह कुलदीप, जड्डू और अक्षर ने गेंदबाजी की, उस देखते हुए यह एक शानदार टीम प्रयास था, जिसके कारण हम न्यूजीलैंड को शानदार अंदाज से मात देने में सफल रहा"
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | जल्द होगा Pakistan का इलाज! PM मोदी की अध्यक्षता में कल CCS की बैठक