Varun Chakravarthy Clean Bowled Harry Brook And Liam Livingstone: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जरुर अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. मगर टीम इंडिया के नए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. मैच के दौरान उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 5.80 की इकोनॉमी से महज 23 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी दिया गया.
वरुण ने एक ही ओवर में इंग्लैंड को दिए दो बड़े झटके
मैच के दौरान शुरूआती ओवरों में टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विपक्षी टीम को दो बड़े झटके दिए. विपक्षी टीम इन बड़े झटकों से संभल भी नहीं पाई थी कि मध्यक्रम में वरुण ने एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को एक गेंद के अंतराल पर पर बोल्ड करते हुए उनकी चाल और खराब कर दी.
भारत के लिए पारी का आठवां ओवर लेकर मैदान में आए वरुण चक्रवर्ती ने पहले इंग्लैंड के होनहार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड किया. उसके बाद इसी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को भी आउट करते हुए उन्हें पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.
मैच के दौरान ब्रूक अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 17, जबकि लिविंगस्टोन दो गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए.
भारत को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो कोलकाता में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 20 ओवरों में 132-10 रन बनाने में कामयाब हुई थी. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 133 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 12.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए अभिषेक शर्मा जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने 34 गेंदों में 232.35 की स्ट्राइक रेट से 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.