'उम्र में क्या रखा है, प्रदर्शन प्रदर्शन देखिए', जानें कौन है इस बार IPL मेगा ऑक्शन का सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Youngest And Oldest Player Of IPL Mega Auction 2024: आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार वैभव सूर्यवंशी और जेम्स एंडरसन सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेम्स एंडरसन आईपीएल मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

Youngest And Oldest Player Of IPL Mega Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में खिलाड़ियों की मंडी लगने वाली है. जहां कई खिलाड़ियों की किस्मत रातोंरात बदल जाएगी, जबकि कई खिलाड़ियों को मायूसी हाथ लग सकती है. युवा एवं धुंरधर खिलाड़ी सभी आगामी नीलामी के लिए कमर कस चुके हैं. बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले 204 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. जिसमें मार्की प्लेयरों के दो सेट्स बनाए गए हैं. 

नीलामी में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों में कौन है सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी?

नीलामी में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों में सबसे युवा क्रिकेटर भारत के वैभव सूर्यवंशी, जबकि सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन हैं. वैभव महज 13 साल की उम्र में ऑक्शन में हिस्सा के लेने के लिए तैयार हैं. वहीं शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में इंग्लिश पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 42 साल की उम्र में सबको चौंकाने के लिए तैयार हैं.

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी? 

वैभव सूर्यवंशी घरेलू क्रिकेट में बिहार की तरफ से शिरकत करते हैं. जहां उन्होंने अपनी टीम के लिए पांच फर्स्ट क्लास मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 10 पारियों में 10.00 की औसत से 100 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्हें दो पारियों में 30.00 की औसत से 1 सफलता हाथ लगी है. घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए उनकी सर्वोच्च पारी 41 रनों की है. उन्होंने ये रन 63.29 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. 

इंग्लैंड के लिए जलवा बिखेर चुके हैं जेम्स एंडरसन 

वहीं बात करें जेम्स एंडरसन के बारे में तो वह क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में शिरकत करने में कामयाब रहे. एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट की 350 पारियों में 26.45 की औसत से 704, वनडे की 191 पारियों में 29.22 की औसत से 269 और टी20 की 19 पारियों में 30.66 की औसत से 18 विकेट दर्ज है. जेम्स एंडरसन (991) इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज हैं.

यह भी पढ़ें- पंत, राहुल और श्रेयस अय्यर नहीं, ये 3 टीमें इंडिया के 'सरदार' पर करेंगी करोड़ों की बारिश, टूट जाएंगे सभी रिकॉर्ड!

Featured Video Of The Day
Sachin Yadav: International Match खेले बिना तोड़ा Javelin का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
Topics mentioned in this article