ENGU19 vs INDU19, 1st Youth Test : वैभव सूर्यवंशी का तहलका, अब यूथ टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने

Vaibhav Suryavanshi in 1st Youth Test: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने यूथ टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. वैभव ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vaibhav Suryavanshi record in Youth Test Match, IND 19 vs ENG 19: वैभव सूर्यवंशी का अब गेंदबाजी से भी कमाल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में मेडन विकेट लेकर सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया है.
  • उन्होंने अपने मेडन ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख को कैच आउट कराकर यह खास उपलब्धि हासिल की.
  • वैभव ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और भारत की दूसरी पारी में 44 गेंदों पर 56 रन बनाकर अर्धशतक जड़ा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Vaibhav Suryavanshi record in Youth Test cricket: बल्ले से तो वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) यूथ क्रिकेट में धमाका कर ही रहे लेकिन अब उन्होंने गेंदबाजी से भी कमाल कर दिया है. इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ (England U19 vs India U19) अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच (IND U-19 vs ENG U-19 1st Test) में वैभव ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच के दूसरे दिन वैभव ने इंग्लैंड की पारी के 45वें ओवर में गेंदबाजी की और अपने ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख को कैच आउट करा दिया. ऐसा कर वैभव ने यूथ टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वैभव मेडन यूथ टेस्ट में विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. (INDU19 vs ENGU19 1st Youth Test: Vaibhav Suryavanshi)

ऐसा कर उन्होंने मनीषी (Manishi) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मनीषी ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ टेस्ट में 5/58 और 2/30 के आंकड़े दर्ज  किए थे और इस दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था. वैसे, यूथ मेडन टेस्ट में सबसे कम उम्र में विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के महमूद मलिक के नाम है. जिन्होंने 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच के दौरान 13 साल 241 दिन की उम्र में अपना पहला विकेट यूथ टेस्ट मैच में हासिल किया था. (IND U-19 vs ENG U-19 1st Test)

मेडन यूथ टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (Youngest to take maiden Youth Test wicket)

खिलाड़ीटीमउम्रविरोधी टीमवेन्यूसाल
महमूद मलिकपाकिस्तान13 साल 241 दिनन्यूजीलैंडफैसलाबाद1994
हिदायतुल्ला खानपाकिस्तान13 साल 251 दिनश्रीलंकाकोलंबो2003
वैभव सूर्यवंशीभारत 14 साल 107 दिनइंग्लैंडबेकेनहम2025
निहदुज्जमांबांग्लादेश14 साल 139 दिनश्रीलंकासिलहट2013
 अरिफुल हकबांग्लादेश14 साल 231 दिनश्रीलंकाकोलंबो2007
हसन रजा    पाकिस्तान14 साल और 283 दिनइंग्लैंडशेखुपुरा1996
हसन रजापाकिस्तान14 साल 283 दिनइंग्लैंडशेखुपुरा1996
अहमद शहजादपाकिस्तान14 साल 294 दिनभारतपेशावर2006
शोएब मलिकपाकिस्तान14 साल 311 दिनइंग्लैंडफैसलाबाद1996

वहीं, यूथ टेस्ट मैच की बात की जाए तो भारतीय अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय अंडर 19 टीम ने पहले खेलते हुए 540 रन बनाए जिसमें आयुष म्हात्रे ने शानदार 115 गेंद पर 102 रन की पारी खेली, वहीं, अभिज्ञान कुंडू ने 90 रन की पारी खेली, राहुल कुमार (85) और आरएस अम्बरीश (70) रन की पारी खेली. वहीं, वैभव सू्रवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 13 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

वहीं, इंग्लैंड की अंडर 19 टीम 439 रन बनाकर आउट हो गई.वैभव ने दो विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 128 रन बना लिए थे. भारत की अंडर 19 टीम के पास अबतक कुल 229 रन की लाीड है.

Advertisement

बल्ले से वैभव की अर्धशतकीय पारी

भारत की दूसरी पारी के दौरान वैभव ने बल्ले से भी तहलका मचाया और अर्धशतकीय पारी खेली .सूर्यवंशी ने 44 गेंद पर 56 रन बनाए जिसमें उनके नाम 9 चौके और एक छक्के दर्ज हुए. वैभव के अलावा कप्तान  Ayush Mhatre 32 रन बनाकर आउट हुए. स्टंप के समय विहान मल्होत्रा 34 रन बनाकर नाबाद थे. उनके साथ क्रीज पर अभिज्ञान कुंडू बिना खाता खोले नाबाद लौटे थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Gorakhpur में Veg Biryani को लेकर जमकर हंगामा, हड्डी मिलने से मचा बवाल | Viral Video
Topics mentioned in this article