IPL 2025: '14 साल का लड़का मुझे पागल...', वैभव सूर्यवंशी के वायरल वीडियो ने फैंस के बीच मचाई खलबली

Vaibhav Suryavanshi Debut vs LSG IPL 2025 Viral video: वैभव शनिवार को आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vaibhav Suryavanshi Viral Video IPL 2025

Vaibhav Suryavanshi Debut vs LSG IPL 2025 Viral video: वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपने डेब्यू पर जोरदार पारी खेली. 14 वर्षीय वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 संस्करण के 36वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने पदार्पण की घोषणा की. युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 20 गेंदों पर दो चौकों और तीन गगनचुंबी छक्कों सहित 34 रनों की तेज पारी खेली, जिससे रॉयल्स को एक महत्वपूर्ण मुकाबले में शानदार शुरुआत मिली. वह अंततः नौवें ओवर में आउट हो गए, लेकिन अपनी निडर बल्लेबाजी से उन्होंने अमिट छाप छोड़ी. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स दो रन से हार गई, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में दो रन से मैच जीत लिया.

वायरल वीडियो में वैभव सूर्यवंशी लखनऊ के खिलाड़ी आरशीन कुलकर्णी को ये कहते हुए दिख रहे हैं की आपको एक्स्ट्रा साइज बात चाहिए. ये बैट नहीं जमेगा आपको. आप ये बैट क्यों ले रहे हैं, प्रैक्टिस के लिए मुझे बैट दे दीजिये. जिसके जवाब में कुलकर्णी ने कहा की ये 14 साल का लड़का मुझे पागल बना रहा हैं. वैभव ने जवाब में कहा की पागल नहीं बना रहा ये अच्छा बैट है, मेरा मैच बैट है और कुलकर्णी ने बैट में दिखाया की देखो ये रिपेयर किया हुआ है, बातचीत का ये मजेदार वीडियो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

वैभव ने रचा इतिहास

वैभव शनिवार को आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रयास रे बर्मन के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 साल की उम्र में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था.

Advertisement

पिछले साल, वैभव आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनके सनसनीखेज 2024 के सीज़न में उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही स्तरों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. 27 मार्च, 2011 को बिहार में जन्मे वैभव इस साल के आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, उस समय उनकी उम्र सिर्फ़ 12 साल और 284 दिन थी.

Advertisement

अपने डेब्यू के दौरान, वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ़ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए, और लिस्ट-ए अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए. अंतरराष्ट्रीय मंच पर, वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 58 गेंदों पर शतक बनाकर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ युवा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने दो महत्वपूर्ण अर्धशतकों के साथ भारत को एसीसी अंडर-19 एशिया कप फाइनल तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Advertisement

(IANS इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के विरोध में Delhi में व्यापारी संघ का प्रदर्शन, 900 से ज्यादा बाजार बंद