Vaibhav Suryavanshi: आउट होने पर रो पड़े वैभव सूर्यवंशी! छलका आंसू… कर दिखाया यह कमाल

Vaibhav Suryavanshi, Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants, 36th Match: लखनऊ के खिलाफ आउट होने के बाद पवेलियन लौटते दौरान वैभव सूर्यवंशी काफी इमोशनल नजर आए. इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi, Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants, 36th Match: जिस उम्र में बच्चे रील स्क्रॉल कर रहे होते हैं, मोहल्ले में प्लास्टिक की गेंद से खेल रहे होते हैं, उस उम्र में यह खिलाड़ी दुनिया की सबसे बड़े लीग में 30 हजार लोगों की भीड़ के सामने चौके-छक्के की बरसात कर रहा था. यह कोई और नहीं बिहार के होनहार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी हैं. जिनकी उम्र महज 14 साल है. बीते कल (19 अप्रैल 2025) उन्होंने लखनऊ के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया. जिन्हें चोटिल कप्तान संजू सैमसन की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था. 

पहली ही गेंद पर लगाया छक्का

वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर क्रिकेट में आगमन की घोषणा कर की. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का पहला ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर की चौथी गेंद को उन्होंने कवर के ऊपर से छक्का मारकर सभी को चौंका दिया. इसके बाद उन्होंने आवेश खान और दिग्वेश राठी की गेंद को भी सीमारेखा के बाहर पहुंचाया. 

आउट होने पर इमोशनल हुए वैभव

मैच के दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव ने महज 20 गेंदों में तेजी से 34 रन बनाकर राजस्थान को तेज शुरूआत दी. वह सधे हुए कदमों के साथ आगे बढ़ रहे थे. मगर पारी का नौवां ओवर लेकर एडेन मार्करम की एक गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में वह पंत के हाथों स्टंप आउट हो गए. जिसके बाद उन्हें खुद से निराश देखा गया. इसी दौरान जब वह पवेलियन लौट रहे थे. उस दौरान उन्हें बेहद भावुक और अपने आंखों से आंसुओं को पोछते हुए देखा गया. जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- LSG vs RR: 'वैभव आ गए, वैभव छा गए', सूर्यवंशी के तूफानी शॉटों पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam के बाद साइबर हमले तेज, 15 लाख Cyber Attack | India Pakistan Ceasefire
Topics mentioned in this article