Vaibhav Suryavanshi Destroys Bowlers In His Training: आईपीएल 2025 के आगाज में अभी कुछ माह शेष हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है. 13 वर्षीय वैभव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह नेट में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां उन्हें स्पिन गेंदबाज के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है.
@1717Mahesh नाम के फैन ने वैभव सूर्यवंशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है, 'वैभव सूर्यवंशी इस साल आईपीएल जरूर खेलेंगे. लिख के लेलो.'
वैभव सूर्यवंशी के लिए ऑक्शन में दिल्ली और राजस्थान के बीच जमकर हुई थी टक्कर
आईपीएल ऑक्शन 2025 के दौरान वैभव सूर्यवंशी के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जमकर टक्कर हुई थी. जहां राजस्थान की टीम आखिर में उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने में कामयाब रही. फ्रेंचाइजी ने युवा स्टार को 1.10 करोड़ की बोली लगाते हुए आईपीएल 2025 के लिए अपने बेड़े में शामिल किया है.
वैभव सूर्यवंशी का घरेलू क्रिकेट करियर
वैभव सूर्यवंशी घरेलू क्रिकेट में बिहार की तरफ से शिरकत करते हैं. यहां उन्होंने अपनी टीम के लिए अबतक कुल पांच फर्स्ट क्लास, छह लिस्ट ए और एक टी20 मुकाबले में हिस्सा लिया है.
जहां फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 10 पारियों में 10.00 की औसत से 100, लिस्ट ए की छह पारियों में 22.00 की औसत से 132 और टी20 की एक पारी में 13.00 की औसत से 13 रन बनाने में कामयाब हुए हैं.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की दो पारियों में अबतक गेंदबाजी की है. इस बीच वह 30.00 की औसत से एक विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. वहीं लिस्ट ए की एक पारी में उन्होंने गेंदबाजी की है. मगर यहां उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
यह भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक ने हवा में छलांग लेते हुए पकड़ा सांस रोक देने वाला कैच, VIDEO