Vaibhav Suryavanshi: सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, बल्कि यह महान बल्लेबाज है वैभव सूर्यवंशी का आदर्श

Vaibhav Suryavanshi Idol: वैभव सूर्यवंशी के आदर्श सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Idol: जारी विजय हजारे ट्रॉफी के 'ग्रुप ई' का एक मुकाबला 21 दिसंबर को बिहार और मध्य प्रदेश के बीच हैदराबाद में खेला गया. जहां बिहार की टीम को छह विकेट के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को 13 वर्षीय होनहार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह भी उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल दो गेंदों का सामना किया. इस बीच एक चौका की मदद से महज चार रन बनाकर आर्यन पांडे का शिकार बने. वैभव का शानदार कैच हरप्रीत सिंह ने पकड़ा. 

मध्य प्रदेश के खिलाफ अहम मुकाबले में जरुर वैभव का बल्ला कुछ खास नहीं चला. मगर उनकी प्रतिभा से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. हाल ही में संपन्न हुए अंडर-19 एशिया कप में उनका कहर देखने को मिला था. जहां उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह से आतिशी बल्लेबाजी की थी. उसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया था. 

 वैभव सूर्यवंशी का कौन है आदर्श? 

जब से आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने वैभव को अपनी टीम में जोड़ा है, तब से हर कोई उनकी बारे में सबकुछ जानने के लिए उत्सुक है. शायद कम ही लोगों को पता है कि क्रिकेट के मैदान में वैभव सूर्यवंशी के आदर्श सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं. अपनी दिल की यह बात युवा बल्लेबाज ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. 

Advertisement

वैभव सूर्यवंशी का घरेलू क्रिकेट करियर 

बात करें वैभव सूर्यवंशी के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक कुल पांच फर्स्ट क्लास, एक लिस्ट 'ए' और एक टी20 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास के 10 पारियों में 10.00 की औसत से 100, लिस्ट 'ए' की एक पारी में 4.00 की औसत से चार और टी10 की एक पारी में 13.00 की औसत से 13 रन निकले हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- ओह, नो! गेंद लगते ही दर्द से चीख उठे कैप्टन रोहित शर्मा, बायां घुटना हुआ जख्मी, चौथे टेस्ट में खेलेंगे 'हिटमैन'?

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article