'विराट की जर्सी' में वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लिश जूनियर टीम की उधेड़ी बखिया, सोशल मीडिया पर छाए राजस्थान रॉयल्स स्टार

सीरीज के पहले मैच में वैभव सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने चर्चा को अपने इर्द-गिर्द समेट लिया

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नयी दिल्ली:

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने तमाम तत्व हासिल कर लिए हैं कि वह मीडिया के आकर्षण का केंद्र हैं. सच यह है कि भारतीय जूनियर टीम (अंडर-19) इंग्लैंड में वनडे सीरीज खेल रही है, लेकिन नजरें सभी की इस पर लगी रहती हैं कि वैभव सूर्यवंशी ने क्या किया, कितने रन बनाए, वगैरह-वगैरह. इंग्लैंड जूनियर के खिलाफ पहले वनडे में वह सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन शुक्रवार को दूसरे मैच में उन्होंने 5 छक्के जड़ते हुए 19 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों से 48 रन बनाए, लेकिन चर्चा उन्होंने किसी और वजह से बटोरी. और चर्चा बनी 18 नंबर की जर्सी, जिसे पहले पूर्व दिग्गज विराट कोहली को छोड़कर किसी और ने नहीं पहना. जब इस तरह की बात होती हैं, तो भला फैंस की नजरों से कैसे बच सकती है.

वैभव की जर्सी देखते ही सोशल मीडिया पर कमेंटों की झड़ी लग गई

Advertisement

विराट की जर्सी में वैभव ने इंग्लिश बॉलरों की सुतली खोलकर रख दी

Featured Video Of The Day
Chandan Mishra Murder BREAKING NEWS: अब तक 10 लोग गिरफ्तार, मुख्य शूटर तौसीफ पकड़ा गया | Bihar
Topics mentioned in this article