लिस्ट A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के 5 सबसे युवा बल्लेबाज, वैभव सूर्यवंशी ने बनाया World Record

Vaibhav Suryavanshi World record: वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव ने ऐसा कर यकीनन इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 Vaibhav Suryavanshi in vijay hazare trophy: सूर्यवंशी का तहलका
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 272 दिन की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है
  • वे सबसे युवा बल्लेबाज बने जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में शतक जमाया, इससे पहले जहूर इलाही का रिकॉर्ड था
  • वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक लगाया और भारत के दूसरे सबसे तेज शतकधारी बने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Vaibhav Suryavanshi record: वैभव सूर्यवंशी ने लिस्ट A क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव ने 14 साल और 272 दिन की उम्र में लिस्ट A क्रिकेट में शतक ठोकने का कमाल किया है. इससे पहले लिस्ट A में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज जहूर इलाही थे जिन्होंने 15 साल 209 दिन की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में शतक जमाया था. बता दें कि पाकिस्तान के बाबर आजम ने लिस्ट ए क्रिकेट में 16 वर्ष 109 दिन की उम्र में शतक लगाने का कमाल किया था. 

Photo Credit: PTI

लिस्ट A में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

आयुबल्लेबाज Vs साल
14 साल 272 दिनवैभव सूर्यवंशीअरुणाचल प्रदेश2025
15 साल 209 दिनजहूर इलाहीरेलवे1986
16 साल 9 दिनरियाज़ हसनबूस्ट क्षेत्र2018
16 साल 91 दिनउस्मान तारिकगुजरांवाला2000
16 साल 92 दिननासिर जमशेदकराची डॉल्फ़िन2006
16 साल 107 दिनअंबाती रायडूगोवा2002
16 साल 109 दिनबाबर आजमसियालकोट स्टैलियन्स2011

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ किया धमाका

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में वैभव ने 36 गेंद पर शतक लगाया, वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं, लिस्ट ए में भारत की ओर से सबसे तेज शतक अब सकीबुल गनी के नाम है. गनी ने 32 गेंद पर शतक लगाने में सफलता हासिल की. अनमोलप्रीत सिंह ने साल 2024 में 35 गेंद पर शतक लगाया था. बता दें कि मैच में वैभव 190 रन बनाकर आउट हुए, वैभव ने 84 गेंद पर 190 रन की पारी खेली जिसमें 16 चौके औऱ 15 छक्के शामिल रहे.  

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज शतक 

सकीबुल गनी (बिहार)- 32 गेंद बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2025
ईशान किशन (झारखंड)- 33 गेंद बनाम कर्नाटक, 2025
अनमोलप्रीत सिंह (पंजाब)- 35 गेंद बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2024
वैभव सूर्यवंशी (बिहार)- 36 गेंद बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2025
युसूफ पठान (बड़ौदा)- 40 गेंद बनाम महाराष्ट्र, 2010

Featured Video Of The Day
'तेरी मेहरबानियां फिल्म' जैसा क्लाइमैक्स, मालिक के शव के अंतिम संस्कार में पहुंचा कुत्ता, रुला देगी ये कहानी
Topics mentioned in this article