IPL 2025: आरसीबी की खिताबी जीत में वैभव सूर्यवंशी ने सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन जीतकर लूटी महफिल, टाटा कर्व मिली लेकिन चला नहीं पाएंगे

Vaibhav Suryavanshi in IPL 2025: सबसे पहले तो ये IPL बेंगलुरु की जीत की वजह से याद रखा जाने वाला है जो कि अपना 17 साल का वनवास काटकर फाइनल में जीती है .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vaibhav Suryavanshi a wins a car at Age 14, IPL 2025

Vaibhav Suryavanshi: ये आईपीएल (RCB, IPL 2025) बेंगलुरु की टीम उनके फैन के लिए तो यादगार रहा ही बल्कि ये और भी कई खिलाड़ियों उनके चाहने वालों औऱ क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार हो गया, सबसे पहले तो ये IPL बेंगलुरु की जीत की वजह से याद रखा जाने वाला है जो कि अपना 17 साल का वनवास काटकर फाइनल में जीती है . एक ओर इस IPL चर्चा में वैभव सूर्यवंशी भी खूब रहे जिसमें उनकी उम्र और बल्लेबाजी एक बड़ा कारण रहा, क्योंकि IPl 2025 के 36वें मैच जो कि जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया था जिसमें राजस्थान की बैटिंग शुरू होते ही ऐसा इतिहास बन गया था जो कब टूटेगा इसका अभी कुछ पता नहीं है, क्योंकि यह मैच 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू मैच था और उन्होंने पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया था . (Vaibhav Suryavanshi in IPL 2025)

वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन रहे, जिसके लिए उन्हें नवाजा भी गया और उन्हें इनाम के तौर पर एक टाटा कर्व दी गई है 

चला नहीं पाएंगे कर्व 
वैभव सूर्यवंशी को सुपर स्ट्राइकर बनने पर इनाम में टाटा कर्व मिली तो सही लेकिन वो इसको चला नहीं पाएंगे, क्योंकि उनकी उम्र अभी 14 साल है जिसकी वजह से वह कार चलाने लायक अभी नहीं हुए हैं 

वाटिका और वन एक नहीं, आराम और रण एक नहीं  
वैभव ने ये साबित कर दिया कि आराम और रण एक नहीं क्योंकि जिस उम्र में सभी अपने दोस्तों के साथ गली मोहल्ले में खेल रहे होते हैं और उन्हें अपने भविष्य के बारे में कुछ पता भी नहीं होता कि उन्हें आगे क्या करना है उस उम्र में वैभव ने क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम लिखवा दिया है न सिर्फ डेब्यू में छक्का जड़ कर बल्कि IPL2025 में सुपर स्ट्राकर बनकर इतिहास रच दिया था. 

Featured Video Of The Day
Disha Patani House Firing: रोहित गोदारा-गोल्डी गैंग ने Voice Message भेजकर ली फायरिंग की जिम्मेदारी