IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, 17 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाकर बना दिया महारिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Fastest Half Century: वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 17 गेंद खेलते हुए तूफानी अंदाज में पूरा किया आईपीएल में पहला अर्धशतक.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Fastest Half Century

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Fastest Half Century; GT vs RR: वैभव सूर्यवंशी ने किसी भारतीय द्वारा और सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाकर राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट से जीत में बड़ी भूमिका निभाई. राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 17 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जड़ा जो आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. आरआर ने आईपीएल 2025 में जीटी के खिलाफ 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की. आरआर ने 5 ओवर में 81 रन बिना किसी विकेट गवांए पहुंच गए. सूर्यवंशी ने इशांत शर्मा के एक ओवर में 28 रन बनाए.

वैभव सूर्यवंशी ने टी20 क्रिकेट में रचा नया इतिहास

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने महज 14 साल और 32 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़कर दुनिया के सबसे कम उम्र में टी20 फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस शानदार उपलब्धि के साथ उन्होंने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है.

Advertisement

इस रिकॉर्ड लिस्ट में वैभव के बाद हसन ईसाखिल का नाम आता है, जिन्होंने 15 साल और 360 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाई थी. तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के आसिफ मुजजई हैं, जिन्होंने *16 साल और 37 दिन* की उम्र में टी20 क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा था.

Advertisement

टी20 इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी 

14 वर्ष 32 दिन - वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)

15 वर्ष 360 दिन - हसन ईसाखिल (बूस्ट डिफेंडर्स)

16 वर्ष 37 दिन - आसिफ मुसाजई (स्पीन घर टाइगर्स)

Featured Video Of The Day
India-France Rafale Deal: Rafale की नई डील से कैसे Pakistan की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? | Pakistan