IND vs ENG: विराट हुए '0' पर आउट, तो उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को संदेश देते हुए किया ट्रोल, 'हेलमेट लगाकर भी..'

IND vs ENG: पहले टी-20 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा. कोहली बिना रन बनाए आउट हुए. कोहली को इंग्लैंड स्पिनर आदिल रशीद ने चकमा देकर आउट कर दिया. विराट को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आसान सा कैच देकर इस तरह से भी आउट हो सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोहली के 0 पर आउट होने पर उत्तराखंड पुलिस का ट्वीट हुआ वायरल

IND vs ENG: पहले टी-20 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा. कोहली बिना रन बनाए आउट हुए. कोहली को इंग्लैंड स्पिनर आदिल रशीद ने चकमा देकर आउट कर दिया. विराट को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आसान सा कैच देकर इस तरह से भी आउट हो सकते हैं. कोहली ने 4 गेंद का सामना किया और अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली 14वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं. ऐसा कर उन्होंने सौरव गांगुली का अजीब सा रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली बतौर कप्तान भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बना दिया. गांगुली बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 बार शून्य पर आउट हुए थे तो वहीं एम एस धोनी 11 बार कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी करने के क्रम में शून्य पर आउट हुए हैं. 

Ind vs Eng: केएल राहुल ने की जबरदस्त फील्डिंग, हवा में उड़कर बचाया छक्का, हैरत में पड़ गया बल्लेबाज..देखें Video

कोहली के शून्य पर आउट होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने ट्विटर पर एक संदेश जारी करके चुटकी ली, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट किया और लिखा, ‘हेलमेट लगाना ही काफ़ी नहीं है, पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना ज़रूरी है, वरना कोहली की तरह आप भी ज़ीरो पर आउट हो सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी किए गए इस संदेश ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. काफी कम समय में ही उत्तराखंड पुलिस द्वारा पोस्ट किया गया यह ट्वीट वायरल हो गया.

Advertisement

ऋषभ पंत ने जमाया हैरतअंगेज रिवर्स शॉट, देखकर पीटरसन बोले- महानतम शॉट तो युवी ने किया सलाम..देखें Video

Advertisement

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस के इस क्रिएटिव आइडिया की भरपूर तारीफ हो रही है. बता दें कि पहले टी-20 में भारत को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की शानदार बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरी टी-20 मैच इसी मैदान पर 14 मार्च को खेला जाएगा.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: बच्चे के मौत की खबर सुन फूट-फूट कर रो रहा परिवार, देख पसीज जाएगा दिल