Watch: क्रिस वोक्स ने फेंकी करिश्माई गेंद, हक्के-बक्के रह गए उस्मान ख्वाजा, ऐसे हुए आउट

Usman Khawaja Wicket viral, उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की. वॉर्नर 60 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर द्वारा लपके गए तो वहीं उस्मान ख्वाजा ने 145 गेंद पर 72 रन की पारी खेली. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
उस्मान ख्वाजा 72 रन बनाकर आउट

The Ashes, 2023: एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) 72 रन बनाकर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की गेंद पर LBW आउट हुए.  वोक्स ने ख्वाजा से पहले डेविड वॉर्नर को भी आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया है. बता दें कि सीरीज को बचाए रखने के लिए  हर हाल में इंग्लैंड को यह टेस्ट मैच जीतना है. टेस्ट मैच के पांचवें दिन पहले सत्र के दौरान क्रिस वोक्स ने पहले डेविड वॉर्नर को फिर उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने 384 रनों टारगेट दिया है. ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट 141 रन पर गिर गए थे. 

इस खास रिकॉर्ड से 4 रन से चूके ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा एक खास रिकॉर्ड बनाने से केवल 4 रन से चूक गए. दरअसल, इस एशेज सीरीज में ख्वाजा ने 496 रन बनाए हैं. यदि ख्वाजा 4 रन और बना पाते तो वो एशेज सीरीज में 500 रन बनाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाते हैं. बता  दें कि 75 साल पहले सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) ने साल 1948 में इंग्लैंड दौरे  39 साल की उम्र में  508 रन बनाए थे. वहीं, इस समय उस्मान ख्वाजा की उम्र 36 साल है. 

Advertisement
Advertisement

उस्मान और वॉर्नर ने पहले विकेट केलिए की 140 रनों की साझेदारी
उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की. वॉर्नर 60 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर द्वारा लपके गए तो वहीं उस्मान ख्वाजा ने 145 गेंद पर 72 रन की पारी खेली. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: किसकी आस्था, किसके लिए पाप? महाकुंभ पर छिड़ी सियासी तकरार