उस्मान ख्वाजा ने अहमदाबाद टेस्ट में जड़ा शतक, रोहित शर्मा के बाद कर दिया ऐसा कारनामा

भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उस्मान ख्वाज़ा (Usman Khawaja) ने शानदार 246 गेंदों में शतकीय पारी खेली है. जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
उस्मान ख्वाजा ने अहमदाबाद टेस्ट में जड़ा शतक
नई दिल्ली:

भारत के खिलाफ (IND vs AUS) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उस्मान ख्वाज़ा (Usman Khawaja) ने शानदार 246 गेंदों में शतकीय पारी खेली है. जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. बता दें कि ये ख्वाजा के टेस्ट करियर का 14 शतक है वहीं भारतीय सरज़मीं पर ये उनका पहला शतक है. जिससे ऑस्ट्रेलिया फिलहाल इस टेस्ट में मज़बूत स्थिति में नज़र आ रही है. ख्वाज़ा शतक लगाने के बाद आक्रामक तरीके से सेलिब्रेट करते हुए भी नज़र आए. अपनी इस शतकीय पारी में ख्वाजा ने 15 शानदार चौके लगाए. इस सीरीज़ में वे अब रोहित शर्मा के बाद शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. भारतीय कप्तान ने नागपुर टेस्ट में 120 रन की पारी खेली थी. अब पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ख्वाजा 151 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं कैमरून ग्रीन 64 गेंद में 49 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4 रन है. 

विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज़
पहले दिन की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और पहले दिन का खेल जैसे-जैसे ख़त्म होने को जा रहा है ये फैसला भी  सही साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि स्कोर बोर्ड पर 200 से ज़्यादा स्कोर लग चुका है और भारतीय टीम केवल 4 विकेट ही चटका पाई है. ज़ाहिर सी बात है कि इंदौर की तरह पिच से गेंदबाज़ों को कुछ ख़ास मदद मिलती हुई नज़र नहीं आ रही है. ऐसे में गेंदबाज़ किन तरीकों से विकेट हासिल कर पाते हैं, नज़र इसी पर है. भारतीय टीम को चौथी पारी में यहां पर बल्लेबाज़ी करनी है. इसे देखते हुए पिच का मिज़ाज कितना बदलता है ये देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा. 

सीरीज़ का रिज़ल्ट रहेगा काफी अहम
इससे पहले खेले गए सीरीज़ के तीन टेस्ट मैचों में से पहले 2 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी और तीसरे में ऑस्ट्रेलिया ने. इस तरह से सीरीज़ 2-1 के अंतर पर खड़ी है. इस टेस्ट मैच का परिणाम सीरीज़ का रिज़ल्ट भी तय करेगा.भारतीय टीम अगर मैच जीत जाती है तो सीरीज़ भी 3-1 से अपने नाम कर लेगी लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत लेती है तो सीरीज़ 2-2 बराबर हो जाएगी. वहीं अगर ये टेस्ट मैच ड्रॉ पर ख़त्म होता है तो भी भारतीय टीम सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लेगी.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 15 चौके और 3 छक्के, केवल इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, बाबर आजम ने PSL में गेंदबाजों की कुटाई कर रच दिया इतिहास
* 'ओपनिंग पार्टनर के तौर कोहली और धोनी में से किसे चुनेंगे', एलिस पेरी के जवाब ने लूटी महफिल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctors की अटेंडेंस पर सख्त हुई सरकार, अब देनी होगी लोकेशन की जानकारी | NDTV India
Topics mentioned in this article