- ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है.
- उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियन रेडियो SEN के इंटरव्यू से मना किया.
- ख्वाजा का SEN पर गाजा मुद्दे को लेकर नाराजगी का संदर्भ है.
Usman Khawaja Again In Controversy: ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां मेजबान टीम के साथ वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. सीरीज का पहला मुकाबला 25 जून से बारबाडोस में खेला जा रहा है. पहले दिन की समाप्ति के बाद जब कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स रेडियो स्टेशन SEN ने बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने इंटरव्यू देने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है.
बताया जा रहा है कि रेडियो स्टेशन SEN ने बीते फरवरी माह में फिलिस्तीन का गाजा मुद्दे पर सपोर्ट करने वाले ऑस्ट्रेलियन फ्रीलांस जर्नलिस्ट पीटर लेलोर को बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद ख्वाजा SEN के इस कदम से काफी नाराज नजर आए थे.
उस्मान ख्वाजा गाजा मुद्दे पर फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं. 2023 में एक टेस्ट मैच के दौरान वह अपने किट पर फिलिस्तीन के समर्थन में एक मैसेज के साथ नजर आए थे. जिसके बाद आईसीसी की तरफ से उन्हें कड़ी फटकार मिली थी.
हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपना कदम पीछे नहीं खिंचा. फिलिस्तीन के प्रति उनके दिल में एक सॉफ्ट कॉर्नर है, जो समय-समय पर जाहिर होता रहता है.
माइक्रोफोन पर SEN की ब्रांडिंग देखते ही ख्वाजा ने इंटरव्यू देने से किया मना
पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 128 गेंदों का सामना किया. इस बीच 36.72 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाने में कामयाब रहे.
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर भरत सुंदरसन और एडम कोलिन्स ने उनसे जब बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने माइक्रोफोन पर SEN की ब्रांडिंग देखकर इंटरव्यू देने से मना कर दिया. हालांकि, इसपर अबतक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या ख्वाजा की तरफ से कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है. देखते हैं आगे इस मामले में क्या मोड़ आता है.