VIDEO: उस्मान ख्वाजा ने एक कैच से लूट ली पूरे दिन की महफिल, डेब्यू मैच में नीतीश रेड्डी नहीं बना सके रिकॉर्ड

Usman Khawaja Took A Surprising Catch Of Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने नीतीश कुमार रेड्डी का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए सबको चकित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Usman Khawaja

Usman Khawaja Took A Surprising Catch Of Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का आगाज कुछ खास नहीं हुआ है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन पर ढेर हो गई है. टीम के लिए आठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का बल्ला खूब चला. टीम की तरफ से उन्होंने कुल 59 गेंदों का सामना किया. इस बीच 69.49 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और एक बेहतरीन छक्का देखने को मिला. उम्मीद जताई जा रही थी कि वह डेब्यू मुकाबले में ही अर्धशतक जड़ देंगे, लेकिन उस्मान ख्वाजा के एक बेहतरीन कैच से उनका सपना टूट गया. 

दरअसल, यह वाक्या भारतीय बल्लेबाजी के दौरान 50वें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से यह ओवर कप्तान पैट कमिंस डाल रहे थे. उनके इस ओवर की चौथी गेंद पर नीतीश ने छक्का लगाने के प्रयास में जोर से बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद और बल्ले के बीच सही संपर्क नहीं हो पाने की वजह से गेंद हवा में उछल गई. इस दौरान पीछे की तरफ दौड़ लगाते हुए उस्मान ख्वाजा ने नीतीश का कैच पकड़ते हुए सबको हैरान कर दिया. जिसके साथ ही भारतीय ऑलराउंडर की उम्दा पारी भी समाप्त हो गई. 

भारत की तरफ से पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर रहे नीतीश 

पर्थ में जारी पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे. टीम के लिए उन्होंने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे. पंत ने टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया. नतीजा ये रहा कि इन दोनों बल्लेबाजों को उपयोगी पारियों के बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन बनाने में कामयाब रही. 

यह भी पढ़ें- 'IPL नीलामी में तुम कहां जा रहे हो', नाथन लियोन ने शुरू की हरकत, ऋषभ पंत ने दो टूक में बंद कर दी बोलती, VIDEO

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest
Topics mentioned in this article